एक्यूआई 400 के पार दर्ज केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जो रिपोर्ट जारी की गई है, उसके मुताबिक यूपी के गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हवा का लेवल खराब स्थिति पर पहुंचता जा रहा है। इन सभी जगहों पर एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। इससे अनुमान लगाया गया है कि इन शहरों की खतरनाक स्थिति है। यह अन्य गैसों की स्थिति नियंत्रण रही पर कार्बन मोनोआक्साइड 77 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर रही।
यह भी पढ़े –
आजमगढ़ के सपा विधायक रमाकांत यादव की आज पेशी, जानें क्या है पूरा मामला गाजियाबाद-नोएडा का AQI मानकों के मुताबिक, 34 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर से अधिक मात्रा में कार्बन मोनोआक्साइड खतरनाक श्रेणी में आती है। वहीं यूपी की राजधानी की बात करें तो लालबाग क्षेत्र में 272 और तालकटोरा में 234 दर्ज किया गया है। जबकि गाजियाबाद के वसुंधरा क्षेत्र में एक्यूआई 424 और नोएडा के सेक्टर 62 क्षेत्र में एक्यूआई 404 दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े –
छठ पूजा को लेकर गाजियाबाद में दो दिन रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जरूर देखें इन शहरों का भी बुरा हाल इसके अलावा आगरा में सेक्टर 3बी आवास विकास कॉलोनी में एक्यूआई 156 दर्ज किया गया है। वहीं लखनऊ के तालकटोरा जिला उद्योग केंद्र क्षेत्र में 234, बरेली के राजेन्द्र नगर क्षेत्र में 205, गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 130, कानपुर के नेहरू नगर क्षेत्र में 230, मेरठ के जयभीम नगर क्षेत्र में 247, मुरादाबाद के इको हर्बल पार्क क्षेत्र में 246, प्रयागराज नगर निगम क्षेत्र में 213 और वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र में 164 पाया गया है।