सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन गाजियाबाद बुधवार को घने कोहरे की चपेट में रहा। कुछ जगह तो विजिबिलिटी जीरो रही। लोग ों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। वाहन चालक सड़कों पर रेंगते हुए दिखे। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्हें कांपते हुए स्कूल जाना पड़ा। मंगलवार शाम को भी शीतलहर चलने की वजह से लोगों की कंपकंपी छूटती रही। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को नयूनतम तामपान 8 और अधिकतम 20 डिग्री रह सकता है। 23 और 24 जनवरी को हवा चलने से लोगों को काफी परेशानी होगी। हालांकि, इसकी वजह से कोहरे से राहत रहेगी। इसके बाद फिर 25, 26, 27 और 28 को कोहरे की संभावना है। इस बीच न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक जा सकता है।
मौसम का पूर्वानुमान एक्यूवेदर के अनुसार, 28 जनवरी को फिर से बारिश हो सकती है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक, ि पछले दो दिन से एनसीआर कोहरे की चपेट में है। संभावना है कि बुधवार दोपहर को सूरज निकलेगा और कोहरे छंटेगा। शीतलहर जारी रह सकती है। इन ठंडी हवाओं की वजह से एनसीआर में कुछ दिन कोहरे से राहत रहेगी। साथ ही प्रदूषण कस स्तर भी कम होगा। 27 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो सकती है। वहीं, कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट हो गईं।