scriptमुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से नाराज हुए ये विधायक, अब करेंगे ऐसा काम कि खड़ी होगी बड़ी मुश्किल | Ghaziabad MLA Not Happy to Cm Yogi after Meeting In RKGIT | Patrika News
गाज़ियाबाद

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से नाराज हुए ये विधायक, अब करेंगे ऐसा काम कि खड़ी होगी बड़ी मुश्किल

गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित आरकेजीआईटी संस्‍थान में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ली थी बैठक

गाज़ियाबादJun 19, 2018 / 11:09 am

sharad asthana

Yogi Adityanath

मुख्‍यमंत्री योगा आदित्‍यनाथ से नाराज हुए ये विधायक, अब करेंगे ऐसा काम कि खड़ी होगी बड़ी मुश्किल

गाजियाबाद। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सोमवार को बैठक लेने गाजियाबाद पहुंचे थे। यहां उन्‍होंने मेरठ रोड स्थित आरकेजीआईटी में विधायकों व सांसदों से मुलाकात की भी की थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्‍होंने किसी की भी बात नहीं सुनी और अपने मन की बात सबको सुनाकर चले गए। इससे कुछ विधायक खफा बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

सहारनपुर महोत्‍सव में अचानक इतनी तेज चलने लगा झूला, जानिए फिर क्‍या हुआ उसके बाद

तीन सांसद नहीं पहुंचे बैठक में

बताया जा रहा है कि सोमवार को मुख्‍यमंत्री के दौरे के दौरान पार्टी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी अपनी बात कहने का इंतजार ही करते रह गए। इस बैठक में वेस्ट यूपी के 19 जिलों के 14 सांसदों और 59 विधायकों को बुलाया गया था। इनमें से सांसद सत्‍यपाल सिंह समेत तीन सांसद और पांच विधायक इसमें शामिल नहीं हो पाए।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: आजम खान के समधी पर बहू को नशे के इंजेक्शन देकर अप्राकृतिक दुष्कर्म का केस दर्ज

भाजपा विधायक पर हुआ था हमला

बैठक से एक दिन पहले लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर पर जानलेवा हमला किया गया था। उन्‍होंने पुलिस पर भ्रष्‍टाचार के भी आरोप लगा रखे हैं। इतना ही नहीं भाजपा विधायक की सुरक्षा में पहले चार गनर लगे हुए थे लेकिन इनकी संख्‍या एक कर दी गई।इससे भाजपा विधायक भी खफा बताए जा रहे हैं। बैठक यह मुद्दा उठने की संभावना जताई गई थी लेकिन मुख्‍यमंत्री के आगे किसी की नहीं चली। बताया जा रहा है कि इससे नाराज होकर कुछ विधायकों ने सीएम के जाने के बाद एक बंद कमरे में मीटिंग की। इन मामलों को लेकर कुछ विधायक लखनऊ में सीएम से भी मिलेंगे। सूत्रों के मुताबिक, अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो गाजियाबाद के चार विधायक भी अपनी सुरक्षा वापस कर देंगे।
यह भी पढ़ें

बसपा के संगठन में बड़ा बदलाव, पुराने वफादार नेता को दी बहुत बड़ी जिम्मेदारी

सीएम के सामने उठाना चाहते थे मुद्दा

बताया जा रहा है कि नंद किशोर गुर्जर मामले को गाजियाबाद के विधायक सीएम के सामने उठाना चाहते थे लेकिन उन्‍हें मौका नहीं दिया गया। सूत्रों के अनुसार, जब कुछ विधायक अपनी बात रखी तो उन्‍हें चुप करा दिया गया और लखनऊ आकर शिकायत करने को कहा गया। इसके बाद ये विधायक नाराज होकर और सीएम के जाते ही एक बैठक की। हालांकि, इस मामले में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। इस संबंध में जब विधायकों से पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्‍होंने सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर चर्चा की।

Hindi News / Ghaziabad / मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से नाराज हुए ये विधायक, अब करेंगे ऐसा काम कि खड़ी होगी बड़ी मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो