scriptGhaziabad Suicide: घर में दीवार से चिपके मिले थे 10 हजार रुपये, पुलिस ने 2 करोड़ रुपये लेने वाले को किया गिरफ्तार | ghaziabad indirapuram suicide news today latest news in hindi | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad Suicide: घर में दीवार से चिपके मिले थे 10 हजार रुपये, पुलिस ने 2 करोड़ रुपये लेने वाले को किया गिरफ्तार

Highlights

इंदिरापुरम में दो बच्‍चाें की हत्‍या के बाद तीन लोगों ने की थी आत्‍महत्‍या
सुसाइड नोट में गुलशन ने साढ़ू राकेश वर्मा को ठहराया था जिम्‍मेदार
इंदिरापुरम थाने में मंगलवार देर रात को दर्ज हुआ था मुकदमा

गाज़ियाबादDec 04, 2019 / 02:25 pm

sharad asthana

ghaziabadmasssuicide.jpg
गाजियाबाद। इंदिरापुरम (Indirapuram) थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो बच्‍चाें की हत्‍या के बाद तीन लोगों द्वारा आत्‍महत्‍या करने का मामला सामने आया था। पुलिस (Police) ने इस मामले में मुख्य आरोपी राकेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें

जानिये, कौन है राकेश वर्मा जिसके कारण जींस कारोबारी ने खत्म किया हंसता-खेलता परिवार

यह था मामला

घटना मंगलवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना इंदिरापुरम इलाके के वैभव खंड स्थित कृष्णा सफायर सोसायटी में घटी थी। 805 नंबर फ्लैट में रहने वाले गुलशन ने अपनी पत्‍नी परमीना और मैनेजर संजना के साथ आठवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी। इससे पहले गुलशन के दो बच्‍चों रितिक और रितिका की हत्‍या कर दी गई थी। सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बताया गया था। इसमें गुलशन ने अपने साढ़ू राकेश वर्मा को जिम्‍मेदार ठहराया था। घर की दीवार पर सुसाइड नोट के अलावा 10 हजार रुपये भी चिपके मिले थे। इसमें 500 रुपये के 18 नोट थे जबक‍ि बाकी 100-100 के नोट थे। साथ ही में लिखा था कि ये उनकी क्रियाकर्म के पैसे हैं।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad: इंदिरापुरम में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, सुसाइड नोट में लिखी ये अंतिम इच्छा

राकेश ने लिए थे 2 करोड़ रुपये

राकेश ने 2015 में गुलशन से दो करोड़ रुपये लिए थे। इसके बदले में राकेश वर्मा ने जो चेक दिए थे, वे बाउंस हो गए थे। इस मामले में इंदिरापुरम थाने में मंगलवार देर रात को मुकदमा दर्ज हुआ। गुलशन वासुदेव के भाई देवेंद्र ने राकेश वर्मा और उसकी मां फूला के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी स‍िटी मनीष कुमार मिश्रा का कहना है क‍ि पुलिस ने आरोपी राकेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad Suicide: घर में दीवार से चिपके मिले थे 10 हजार रुपये, पुलिस ने 2 करोड़ रुपये लेने वाले को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो