scriptजीडीए ने की बड़ी कार्रवाईः हैबिटेट सेंटर को किया गया सील | GDA sealed Habitata center for not paying 135 crore | Patrika News
गाज़ियाबाद

जीडीए ने की बड़ी कार्रवाईः हैबिटेट सेंटर को किया गया सील

अलग-अलग मदों में 135 करोड़ रुपए का बकाया नहीं चुकाने पर हुई कार्रवाई

गाज़ियाबादJul 04, 2018 / 07:12 pm

Iftekhar

Habitata center

जीडीए ने की बड़ी कार्रवाईः हैविट्रेट सेंटर को किया गया सील

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश की नाक कहे जाने वाले गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित हैबिटेट सेंटर को बुधवार को जीडीए ने सील कर दिया गया । दरअसल, हैबिटेट सेंटर पर GDA का करोड़ों रुपए का बकाया है। जिसका भुगतान बिल्डर ने अब तक नहीं किया है, जिसके चलते बुधवार को जीडीए और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हैबिटेट सेंटर पर सीलिंग की र्रवाई की गई। गाजियाबाद की डीएम और जीडीए वीसी रितु माहेश्वरी ने बताया कि हैबिटेट सेंटर पर जीडीए का लगभग 135 करोड़ रुपए का बकाया है, जिसके चलते बुधवार को इसे सील कर दिया गया है। हालांकि, इस सीलिंग में नुकसान उन बॉयर्स का सबसे ज्यादा हो रहा है, जिनके शोरूम और दुकान हैबिटेट सेंटर में फिलहाल चल रही है।

यह भी देखें- चपरासी के बेटे का नेशनल फुटबॉल टीम में हुआ चयन तो दिखा ऐसा नजारा

ये तस्वीरें हैं इंदिरापुरम स्थित हैबिटेट सेंटर की, जिसे गाजियाबाद का दिल कहा जाता है। हैबिटेट सेंटर पर जीडीए का एक मद में लगभग 50 करोड़ रुपए की धनराशि और दूसरे मद में लगभग 84 करोड़ रुपए की एक अलग धनराशि बकाया है, जो कि बिल्डर द्वारा नहीं चुकाया गया है। इस संबंध में जीडीए द्वारा बिल्डर को कई बार नोटिस भी भेजे गए। बावजूद उसके बिल्डर ने बकाया भुगतान जमा नहीं कराया। बिल्डर के इसी रवैये से त्रस्त होकर बुधवार को जीडीए ने हैबिटेट सेंटर को पूरी तरह से सील कर दिया। हैबिटेट सेंटर में लगभग 100 से ज्यादा शोरूम और दुकानें चल रही है। सीलिंग की वजह से शोरूम और दुकानें भी बंद पड़ी हुई हैं। शोरूम संचालकों का कहना है कि बिल्डर ने बकाया नहीं दिया, लेकिन उसका खामियाजा शोरूम और दुकान संचालकों को भुगतना करना पड़ रहा है।

यह भी देखें- OMG: UP के इस हॉस्पिटल में 8वीं पास करता है मरीजों के ऑपरेशन, जांच टीम का किया ये हाल

गाजियाबाद के डीएम और जीडीए वीसी रितु माहेश्वरी ने बताया कि हैबिटेट सेंटर पर जीडीए का प्रोपर्टी का लगभग 49 करोड़ रुपए और पुराना कंपाउंडिंग के मैप का 84 करोड़ रुपए का अमाउंट बकाया है, जिसके चलते सीलिंग की कार्रवाई की गई है। डीएम और वीसी रितु माहेश्वरी ने बताया कि हैबिटेट सेंटर पर दो तीन तरह के वॉयलेशन है। यहां पर लैंड यूज़ के अगेंस्ट कंस्ट्रक्शन किया जा रहा था, जिसके चलते सीलिंग की कार्रवाई की गई।

Hindi News / Ghaziabad / जीडीए ने की बड़ी कार्रवाईः हैबिटेट सेंटर को किया गया सील

ट्रेंडिंग वीडियो