इसी क्रम में शनिवार के दिन गाजियाबाद में पूरी तरीके से लॉकडाउन होने के बाद प्रशासन द्वारा पूरे जिले को सैनिटाइज किया जा रहा है। नगर निगम की गाड़ियां एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां शहर के प्रमुख चौराहों प्रमुख बाजारों स्थानों को सैनिटाइज करने में जुटे हैं।
अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह से जनपद में कोविड-19 संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार शनिवार इतवार को पूर्णता लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस दौरान खासतौर से ऐसी जगहों पर सैनिटाइज किए जाने के आदेश दिए गए हैं जहां पर अक्सर ज्यादा भीड़ रहती है और गाड़ी जाने में परेशानी होती है। लेकिन लॉकडाउन के वक्त बाजार बंदर होते हैं और हर जगह दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच जाती है और आसानी से पूरे इलाके को सैनिटाइज कर दिया जाता है।