यह भी पढ़ें-
Shamli: दो साल बाद कब्र से निकाला गया मानव कंकाल, खोलेगा मौत का राज दरअसल, मोक्ष स्थली के पास बने पोस्टमार्टम हाउस में भी शवों के दुर्गति हो रही है। क्योंकि वहां पर लगे सभी 8 डीप फ्रीज पूरी तरह बंद हैं, जिस कारण शवों की दुर्दशा हो रही है। हालांकि पोस्टमार्टम हाउस वाले मामले को गाजियाबाद के जिला अधिकारी ने गंभीरता से लिया है। जिस कंपनी ने डीप फ्रीज लगाए थे, उस कंपनी की लापरवाही के कारण शवों के साथ बदसलूकी माना जा रहा है। इसलिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने तत्काल प्रभाव से कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।
बता दें कि पोस्टमार्टम हाउस में रखे गए सभी 8 डीप फ्रीज एक साल पहले लगाए गए थे, लेकिन यहां पर मौजूद चिकित्सकों का कहना है कि यह सभी फ्रिज तभी से तकनीकी कारण से पूरी तरह बंद हैं। इस वजह से यहां पर रखे जा रहे शवों से बदबू शुरू हो जाती है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी है और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ही कंपनी के फ्रिज लगाए गए थे। अब इस पूरे मामले में जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है।
श्मशान घाट पर मुर्दों की वेटिंग श्मशान घाट के प्रबंधक मनीष का कहना है कि कोविड-19 महामारी के चलते श्मशान घाट पर मुर्दों की वेटिंग लिस्ट चल रही है। एक दिन तो वह भी आया था कि जब दाह संस्कार स्थल फुल हो गया और पार्थिव शरीरों को दाह संस्कार के लिए दूसरी जगह ले जाया गया। उन्होंने बताया कि यहां कोविड-19 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद उनकी बॉडी यहां लाई जाती है और उनका दाह संस्कार किया जा रहा है, जिसके कारण कोविड-19 का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। उनका कहना है कि इस बारे में नगर निगम को भी लिखा गया है, जिसके बाद नगर निगम ने श्मशान घाट पर दाह संस्कार कराने वाले लोगों और यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए अब सैनिटाइजर से लेकर शरीर का तापमान मापने वाले यंत्र की व्यवस्था कराई है। उन्होंने यह भी बताया कि वह मृतकों के वस्त्रों को लेकर भी एक पत्र लिख चुके हैं, लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है और अब इस मामले में उन्होंने खुद और भाजपा के पार्षद राजीव शर्मा ने सीधे-सीधे जीडीए को जिम्मेदार बताया है। बहरहाल अभी यहां दो गुट बने हुए हैं, जिसके कारण हिंडन मोक्ष स्थली पर कई मामलों को लेकर तनातनी चल रही है।