scriptएक झटके में निकल गई जान, नहीं सोचा था यूं एक सैकण्ड में निकल जाएंगे प्राण | man died because of electricity shock, family in tension | Patrika News
अजमेर

एक झटके में निकल गई जान, नहीं सोचा था यूं एक सैकण्ड में निकल जाएंगे प्राण

मार्बल एरिया टंूकड़ा रोड स्थित मार्बल फैक्ट्री में काम करते समय करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। गांधीनगर थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंप दिया।

अजमेरJun 14, 2017 / 12:44 pm

raktim tiwari

man died because electric shock

man died because electric shock

मार्बल एरिया टंूकड़ा रोड स्थित मार्बल फैक्ट्री में काम करते समय करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। गांधीनगर थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंप दिया।
बिहार निवासी गणेश शाह (22) सोमवार रात को मार्बल की कटिंग करते समय करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथी श्रमिकों ने उसे कटिंग मशीन पर अचेतावस्था में पड़ा देखा। सूचना पाकर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को यज्ञनारायण चिकित्सालय पहुंचाया। 
जानकारी पाकर आरपीएस डॉ. प्रियंका समेत मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश टाक, मार्बल उद्यमी प्रतापसिंह शेखावत, पार्षद तक्की मोहम्मद समेत अन्य सदस्य पहुंचे। पुलिस ने साथी श्रमिकों से मामले की जानकारी ली और बाद में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया।

Hindi News / Ajmer / एक झटके में निकल गई जान, नहीं सोचा था यूं एक सैकण्ड में निकल जाएंगे प्राण

ट्रेंडिंग वीडियो