नवाचार से सशक्त होगी भर्ती प्रक्रिया
●दोहरे आवेदन एवं डमी कैंडिडेट पर आधार सत्यापन से लगाम की उम्मीद लगाई जा रही है। ●ऑनलाइन आवेदन जांच, साक्षात्कार, काउंसलिंग, दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा व नियुक्ति में अभ्यर्थी की पहचान का सत्यापन ●बायोमैट्रिक सत्यापन ●प्रवेश-पत्र पर आयोग का वॉटरमार्क, हस्तलेख नमूना, अंगूठा निशानी व क्यूआर कोड
●अटेंडेंस शीट पर अभ्यर्थी की साफ व बड़ी फोटो ●एडमिट कार्ड टेम्परिंग रोकने को क्यूआर कोड ●वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव
●वन टाइम रजिस्ट्रेशन में वेबकेम से आवेदक की लाइव फोटो ●परीक्षा में वीडियोग्राफी में अभ्यर्थी का मिलान ओटीआर में कैप्चर की गई फोटो से ●आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल
●परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए निर्धारित समय के बाद 10 मिनट के भीतर ही परीक्षा कक्ष में अपना स्थान ग्रहण करना होगा
●अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की वीडियो रिकॉर्डिंग ●उत्तरकुंजी वैधता, स्केलिंग, श्रेणी तथा वर्ग परिवर्तन इत्यादि रहते हैं। आयोग ने अदालत के चुनिंदा निर्णय वेबसाइट पर डाले हैं। संशय की स्थिति में अभ्यर्थी अवलोकन कर सकेंगे
●काउंसलिंग में सघन जांच में फर्जी अभ्यर्थी व डिग्रियों का खुलासा ●विचारित सूची जारी कर अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए काउंसलिंग ●चयन पश्चात फर्जी प्रमाण-पत्र पाए जाने पर आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया जा सकेगा।