scriptRPSC: फर्जीवाड़े को रोकने के लिए आधार सत्यापन समेत भर्ती प्रक्रिया में इस साल से होंगे कई नवाचार, 82 दिन में होंगी 162 परीक्षाएं | Aadhaar verification In RPSC 2025 Exam Biometric verification In 162 Exams In Next 82 Days | Patrika News
अजमेर

RPSC: फर्जीवाड़े को रोकने के लिए आधार सत्यापन समेत भर्ती प्रक्रिया में इस साल से होंगे कई नवाचार, 82 दिन में होंगी 162 परीक्षाएं

Educational News: प्रत्येक पांच दिन के अंतराल में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। नियमित रूप से साक्षात्कार आयोजन एवं विभिन्न भर्तियों के परिणाम जारी किए जाएंगे।

अजमेरJan 02, 2025 / 11:29 am

Akshita Deora

RPSC

RPSC

RPSC Exam: 2025 में राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जनवरी से दिसंबर माह तक 162 परीक्षाओं के 214 प्रश्न-पत्रों की परीक्षाओं का आयोजन 82 दिनों में करवाया जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार प्रत्येक पांच दिन के अंतराल में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। नियमित रूप से साक्षात्कार आयोजन एवं विभिन्न भर्तियों के परिणाम जारी किए जाएंगे।

नवाचार से सशक्त होगी भर्ती प्रक्रिया

●दोहरे आवेदन एवं डमी कैंडिडेट पर आधार सत्यापन से लगाम की उम्मीद लगाई जा रही है।

●ऑनलाइन आवेदन जांच, साक्षात्कार, काउंसलिंग, दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा व नियुक्ति में अभ्यर्थी की पहचान का सत्यापन
●बायोमैट्रिक सत्यापन

●प्रवेश-पत्र पर आयोग का वॉटरमार्क, हस्तलेख नमूना, अंगूठा निशानी व क्यूआर कोड

यह भी पढ़ें

JDA ने आवासीय योजनाओं में दोगुना किया आवेदन शुल्क, घर का सपना देखने वाले पढ़ें काम की खबर

●अटेंडेंस शीट पर अभ्यर्थी की साफ व बड़ी फोटो

●एडमिट कार्ड टेम्परिंग रोकने को क्यूआर कोड

●वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव
●वन टाइम रजिस्ट्रेशन में वेबकेम से आवेदक की लाइव फोटो

●परीक्षा में वीडियोग्राफी में अभ्यर्थी का मिलान ओटीआर में कैप्चर की गई फोटो से

●आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल

यह भी पढ़ें

अब घर बैठे देख सकेंगे कितनी दूर है कचरा संग्रहण वाहन, ऑनलाइन सफाई और रोशनी की शिकायतों के साथ कर सकेंगे ट्रैक

●परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए निर्धारित समय के बाद 10 मिनट के भीतर ही परीक्षा कक्ष में अपना स्थान ग्रहण करना होगा
●अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की वीडियो रिकॉर्डिंग

●उत्तरकुंजी वैधता, स्केलिंग, श्रेणी तथा वर्ग परिवर्तन इत्यादि रहते हैं। आयोग ने अदालत के चुनिंदा निर्णय वेबसाइट पर डाले हैं। संशय की स्थिति में अभ्यर्थी अवलोकन कर सकेंगे
●काउंसलिंग में सघन जांच में फर्जी अभ्यर्थी व डिग्रियों का खुलासा

●विचारित सूची जारी कर अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए काउंसलिंग

●चयन पश्चात फर्जी प्रमाण-पत्र पाए जाने पर आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया जा सकेगा।

Hindi News / Ajmer / RPSC: फर्जीवाड़े को रोकने के लिए आधार सत्यापन समेत भर्ती प्रक्रिया में इस साल से होंगे कई नवाचार, 82 दिन में होंगी 162 परीक्षाएं

ट्रेंडिंग वीडियो