scriptकिसानों का एलान अब दिल्ली की सड़कों पर चलेगा ‘हल’ जानिए क्या है किसानों की अगली रणनीति | Farmers said that 'plow' will now run on the streets of Delhi | Patrika News
गाज़ियाबाद

किसानों का एलान अब दिल्ली की सड़कों पर चलेगा ‘हल’ जानिए क्या है किसानों की अगली रणनीति

खाप चाैधरी और किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ कह दिया है कि अगर सरकार ने किसानों की बात नहीं मानी तो अब किसान क्रांति यात्रा नहीं हल यात्रा” निकालेंगे। दिल्ली की सड़कों पर चलेगा किसान का हल

गाज़ियाबादDec 19, 2020 / 12:09 pm

shivmani tyagi

kisan_neta.jpg

आंदाेलन शुरु करने से पहले चारा मशीन के ब्लेड की धार तेज करते राकेश टिकैत

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद ( ghazibad news ) किसानों ने अब आर-पार की लड़ाई ( Farmer Protest ) का मन बना लिया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने साफ कह दिया है कि अब दिल्ली की सड़काें पर किसान का हल चलेगा।
यह भी पढ़ें

नूरमहल में गूंजी शहनाई, नवाबजादे हमजा मियां ने आनन्या डागर से किया निकाह



यूपी गेट पर 28 नवंबर से किसान घरने धरने पर बैठे है। किसान नए कृषि बिल का विराेध कर रहे हैं और किसान बिल को खत्म कराने पर अड़े हैं। दूसरी ओर सरकार किसानाें की बात मानने काे तैयार नहीं है। इस तरह किसान और दाेनाें ही अपनी बात पर अडिग हैं। अभ किसानाें ने साफ कह दिया है कि दिल्ली की सड़काें पर किसानाें का हल चलेगा। किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि तमाम वार्ता होने के बाद भी सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। अगर सरकार जल्द से जल्द तीनों कानूनों का हल नहीं निकालती है तो अब किसान अगली रणनीति के तहत किसान क्रांति यात्रा की जगह “हाल यात्रा “निकालेंगे जिसके चलते किसान खेत में हल चलाने की बजाय दिल्ली की सड़कों पर हल चलाएंगे।
यह भी पढ़ें

नोएडा में कार सवार युवकों ने मारपीट कर सब इंस्पेक्टर से पिस्टल लूटी

उन्हाेंने यह भी कहा कि, किसानों ने सरकार से 6 बार वार्ता की है लेकिन किसानों की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार के इस रवैये से किसान बेहद आहत हैं। राकेश टिकैत का कहना है कि भले ही सरकार के प्रतिनिधि किसानों को समझाने का प्रयास करते हुए बार-बार नए कानून की तारीफ कर रहे हाें लेकिन किसान अब इनकी बातों में आने वाला नहीं है। किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे किसानों को पुलिस के द्वारा जगह-जगह रोका जा रहा है लेकिन किसान मानने वाला नहीं है। दूर दराज से आने वाले किसानों काे पुलिस बीच में ही रोकने का प्रयास कर रही है. यदि पुलिस ( ghazibad police )आंदोलन में आने वाले किसानों को रोकने का प्रयास करती है तो वह किसान वहीं पर तंबू लगाकर धरने पर बैठ जाएं जब वहां के लोगों को परेशानी होगी। तो पुलिस खुद-ब-खुद किसानों को आंदोलन में आने देगी। किस भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत लगातार जगह-जगह धरने पर बैठे किसानों को संबोधित कर रहे हैं।

Hindi News / Ghaziabad / किसानों का एलान अब दिल्ली की सड़कों पर चलेगा ‘हल’ जानिए क्या है किसानों की अगली रणनीति

ट्रेंडिंग वीडियो