उधर, यूपी गेट पर जो लोग भी पुल के नीचे के रास्ते से दिल्ली अपने काम पर जा रहे हैं, उन्हें भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब उन्हें घूम कर पुल के ऊपर से ही जाना पड़ रहा है। लेकिन वहां भी पूरी तरह से पहले चैक किया जाता है और सभी के आई कार्ड देखने के बाद उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने दिया जा रहा है। जिसके पास आई कार्ड नहीं है, ऐसे लोगों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। इसके अलावा आवश्यक सामान से जुड़े वाहनों को भी पुल के ऊपर के रास्ते से ही निकाला जा रहा है।
किसानों का कहना है कि जब तक कोई अग्रिम आदेश नहीं होगा, तब तक कोई भी किसान दिल्ली की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा और बेवजह सुरक्षाबलों से नहीं टकराएगा। इसके लिए यूपी गेट पर मौजूद किसानों के नेता राकेश टिकैत ने साफ तौर पर सभी किसानों को निर्देश दिए हैं कि अग्रिम आदेश का इंतजार किया जाए। लेकिन अपनी मांगों को लेकर किसी स्थान पर जमे रहना होगा। किसानों के इस फैसले के बाद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस सुरक्षा बल पूरी तरह यूपी गेट पर तैनात है। इतना ही पुलिस के आला अधिकारी भी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।