घर-घर जाकर बकायेदारों को करेंगे प्रेरित बिजली विभाग के कर्मचारियों से कहा गया है कि वे बकाएदारों को सूची तैयार करेंगे। इसे लेकर वह बकाएदारों के घर पर दस्तक देंगे। उनकी लाइन नहीं काटेंगे, बल्कि उनको बकाए के भुगतान के लिए प्रेरित करेंगे। बताएंगे कि उपखंड अधिकारी से मिलकर कैसे आसान किश्तों में बकाए का भुगतान किया जा सकता है। इससे जहां एक साथ बकाए की राशि नहीं जमा करनी पड़ेगी, वहीं धीरे-धीरे पूरा बकाया भी जमा हो जाएगा।
बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ ही चलेगा अभियान सभी उपखंड के एसडीओ और जेई को निर्देश दिया गया है कि वे बकाएदारों के खिलाफ कनेक्शन काटने का कोई अभियान नहीं चलाएंगे। सिर्फ बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। कौन-कौन से फीडर हाई लाइन लास वाले हैं, उसे चिह्नित कर प्रवर्तन दल के साथ वहां अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इसकी वीडियोग्राफी करने की भी बात कही गई है।