पूरा मामला गुरुवार रात करीब 9:30 बजे का है। इस पूरे मामले में प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार रात करीब साढ़े नो बजे चौकी पर तैनात एक दरोगा और कुछ सिपाही चौकी पर शिकायत लेकर आये लोगों से बातचीत कर रहे थे। बात करते हुए पुलिसकर्मी और शिकायतकर्ता चौकी कार्यालय से बाहर आ गए। अचानक लोगों ने एक युवक को चौकी से सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर उठाकर भागते देखा। इस पर दरोगा और कुछ सिपाही चोर के पीछे भागे, लेकिन चोर सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर लेकर रफूचक्कर हो गया।
आरोप है कि इस घटना के बाद पुलिस द्वारा पूरे मामले को काफी छुपाने का प्रयास किया गया लेकिन यह मामला मीडिया के संज्ञान में आया और जब लोगों और पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस के आला अधिकारी द्वारा जांच की बात कहकर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने का दावा किया जा रहा है।
बता दें कि कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा मोदीनगर नेशनल 58 पर
cctv कैमरे लगाए गए हैं। जिनका एक कंट्रोल रूम गोविंदपुरी चौकी में भी बनाया गया है। वहीं से काफी दूरी तक की कांवड़ यात्रा पर पुलिसकर्मी नजर बनाए रखते हैं। वहीं पर डीवीआर लगा हुआ था। जिसको शातिर चोर पुलिस की मौजूदगी में पुलिस चौकी से ले उड़ा। जब इस मामले की जानकारी सीओ मोदीनगर से लेनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ़ इंकार कर दिया और जांच कहकर मामले से बचते नज़र आये।वहीं एसपी देहात नीरज कुमार जादौन से बात की गई तो उन्होंने भी ऐसी किसी घटना होने से इनकार किया और मामले की जांच की बात कही गई है।