ऐसा ही एक विवाद गाजियाबाद में भी हुआ। गाजियाबाद के गोविंदपुरी निवासी सौरभ मिश्रा की पत्नी आरती मेरठ में सिविल परीक्षा की कोचिंग कर रही हैं। वो प्रतिदिन गाजियाबाद से मेरठ आती जाती हैं। सौरभ ने जब एसडीएम ज्योति मौर्य का मामला मीडिया में सुर्खियों में देखा तो पत्नी ज्योति पर कटाक्ष कर बोलें कहीं तुम भी सलेक्शन के बाद दूसरी ज्योति मौर्य मत बन जाना।
सौरभ का इतना कहना था कि आरती आग बबूला हो गईं। आरती ने कोचिंग छोड़ने का फैसला कर लिया। दोनों पति पत्नी के बीच इस मामले को लेकर गुरुवार पूरे दिन विवाद होता रहा। आरती का कहना था कि अब वो घर संभालेगी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी नहीं करेगी। सौरभ ने पत्नी आरती के परिजनों को फोन कर मामले की जानकारी दी। देर रात दिल्ली से गाजियाबाद पहुंचे आरती के परिजनों ने जब उसको समझाया उसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।
ये है पूरा मामला
बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने पीसीएस अधिकारी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया। आलोक का कहना है कि उनकी पीसीएस पत्नी का होमगार्ड कमांडेंट से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। आलोक ने पत्नी ज्योति मौर्य और उसके प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी है।
एसडीएम पत्नी और उसके होमगार्ड कमांडेंट प्रेमी के खिलाफ विभागीय स्तर पर होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत की है। आलोक ने अपनी पीसीएस पत्नी और उसके प्रेमी के बीच व्हाट्सएप चेट पुलिस को दी है। बता दें कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य ने अपने पति आलोक से तलाक के लिए कोर्ट में मुकदमा दायर किया है।