यह भी पढ़ें-
कोरोना काल में बंद हुआ रोजगार तो किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने तीन मासूमों को बनाया बंधक बता देें कि जैसे-जैसे स्नातक चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे भाजपा के स्टार प्रचारकों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रचार पर विशेष जोर दे रही है। जिसके मद्देनजर शुक्रवार को गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा हिंदी भवन में अपने प्रत्याशियों के प्रचार के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने स्नातक प्रत्याशियों को चुनाव में जिताने के लिए सभी शिक्षकों से अपील की और शिक्षकों के सम्मान के लिए किए जा रहे उत्तर प्रदेश सरकार के कार्य के बारे में भी बताया। साथ ही कहा कि आने वाले समय में शिक्षकों को और भी सुविधाएं दी जाएंगी।
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण हिंदी भवन के अंदर भारी संख्या में लोगों को नहीं बुलाया गया था। मुख्य रूप से शिक्षकों को ही साथ लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया था, जिसको उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने संबोधित किया। स्नातक चुनाव को लेकर पहली बार ही यह देखने में आया है कि उपमुख्यमंत्री गाजियाबाद में काफी देर तक रुके और अपने सुझाव साझा किए।