scriptघर से भाग जाती थी बेटी इसलिए पड़ोसियों के ताने से तंग होकर मां ने ही कर दी हत्या | Daughter used to run away from the house mother killed being fed up with the taunts in Ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

घर से भाग जाती थी बेटी इसलिए पड़ोसियों के ताने से तंग होकर मां ने ही कर दी हत्या

Murder in Ghaziabad: गाजियाबाद में एक युवती को उसकी मां ने मौत के घाट उतार दिया। बेटी की ऐसी हरकतें थी कि…

गाज़ियाबादAug 08, 2022 / 12:38 pm

Snigdha Singh

killer brother-in-law

killer brother-in-law

गाजियाबाद के गरिमा गार्डन में एक मां ने अपनी बेटी की हत्या कर दी है। हत्या के बाद उसने ही वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले उसने पड़ोसियों को भी इस बारे में बताया। इसके बाद वह फरार हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी मिली की बेटी बार-बार घर से भाग जाती थी। इसलिए लोगों के तानों से तंग आकर हत्या कर दी।
युवती अमरीन की रविवार रात को उसकी मां नफीसा ने घर के अंदर ही तकिए से मुहं दबाकर हत्या कर दी। दरअसल, अमरीन की कई युवकों से दोस्ती थी। उसकी मां ने उसे कई बार कहा था कि वह किसी युवक से संबंध न रखे, लेकिन वह मां की बात नहीं मानती थी। उसे नशे की भी लत भी लग गई थी। इस पर पड़ोस के लोग तरह-तरह की बातें बनाते थे। इससे परेशान होकर उसकी मां ने उसकी जान ले ली। हत्या की सूचना मां ने ही पुलिस को दी। उसने पड़ोसियों को भी कहा कि अब कोई अमरीन की शिकायत नहीं करेगा क्योंकि उसे उसने मार दिया है। वह अपना फोन बंद कर फरार हो गई।
यह भी पढ़े – बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी पर बड़ा एक्शन, बुलडोजर से ढहाया जा रहा अवैध निर्माण, मिली लोकेशन

दोनों बच्चों को भेज दिया था बाजार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नफीसा लाजपत नगर के निजी अस्पताल में काम करती है। उसने छोटी बेटी नसरीन और बेटे असद को वारदात से आधा घंटा पहले बाजार भेज दिया था। जब वह लौटे तो मां को बहन के शव के पास बैठा पाया। पूछताछ में पता चला कि मृतक के पिता का स्वर्गवास एक साल पहले हुआ था। इसके बाद से ही अमरीन की शिकायत आनी शुरु हुई। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी का पता लगा रही है।

Hindi News / Ghaziabad / घर से भाग जाती थी बेटी इसलिए पड़ोसियों के ताने से तंग होकर मां ने ही कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो