युवती अमरीन की रविवार रात को उसकी मां नफीसा ने घर के अंदर ही तकिए से मुहं दबाकर हत्या कर दी। दरअसल, अमरीन की कई युवकों से दोस्ती थी। उसकी मां ने उसे कई बार कहा था कि वह किसी युवक से संबंध न रखे, लेकिन वह मां की बात नहीं मानती थी। उसे नशे की भी लत भी लग गई थी। इस पर पड़ोस के लोग तरह-तरह की बातें बनाते थे। इससे परेशान होकर उसकी मां ने उसकी जान ले ली। हत्या की सूचना मां ने ही पुलिस को दी। उसने पड़ोसियों को भी कहा कि अब कोई अमरीन की शिकायत नहीं करेगा क्योंकि उसे उसने मार दिया है। वह अपना फोन बंद कर फरार हो गई।
यह भी पढ़े –
बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी पर बड़ा एक्शन, बुलडोजर से ढहाया जा रहा अवैध निर्माण, मिली लोकेशन दोनों बच्चों को भेज दिया था बाजार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नफीसा लाजपत नगर के निजी अस्पताल में काम करती है। उसने छोटी बेटी नसरीन और बेटे असद को वारदात से आधा घंटा पहले बाजार भेज दिया था। जब वह लौटे तो मां को बहन के शव के पास बैठा पाया। पूछताछ में पता चला कि मृतक के पिता का स्वर्गवास एक साल पहले हुआ था। इसके बाद से ही अमरीन की शिकायत आनी शुरु हुई। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी का पता लगा रही है।