scriptजिन लोगों को जेल से होना था रिहा, कोविड-19 के चलते 14 दिन और खानी होगी जेल की हवा | court closed for 14 days due to coronavirus | Patrika News
गाज़ियाबाद

जिन लोगों को जेल से होना था रिहा, कोविड-19 के चलते 14 दिन और खानी होगी जेल की हवा

Highlights:
-बार एसोसिएशन के 2 सदस्यों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है
-जज के आदेश पर पूरे न्यायालय परिसर को सैनिटाइज कराया गया है
-26 जून से 9 जुलाई तक न्यायालय परिसर पूरी तरह सील

गाज़ियाबादJun 26, 2020 / 12:55 pm

Rahul Chauhan

high_court__3.jpg

court

गाजियाबाद। जनपद में कोविड-19 संक्रमण लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है। अब यह संक्रमण गाजियाबाद की न्यायालय परिसर में भी जा पहुंचा है। जहां पर बार एसोसिएशन के 2 सदस्यों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इसकी सूचना जिला जज को दी गई। जिसे गंभीरता से लेते हुए जज के आदेश पर पूरे न्यायालय परिसर को सैनिटाइज कराया गया है। साथ हीजनपद के न्यायालय परिसर को कन्टेनमेंट जोन- 2 मे घोषित किया गया है। जिसके चलते 26 जून से 9 जुलाई 2020 तक के लिये न्यायालय परिसर पूरी तरह सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

हरियाणा और यूपी के वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, चोरी की 21 बाइक बरामद

जनपद न्यायालय गाजियाबाद में 10 जुलाई 20 को न्यायायिक कार्य होगा। इस दौरान होने वाली सभी केस की तारीख आगे बढ़ाई दी गई हैं। लेकिन इसका बड़ा असर उन बंदियों पर हुआ है, जिनकी बेल होनी थी और उन्हें जेल से छूटकर अपने घर पहुंचना था। कोर्ट में बेल का कार्य भी बिल्कुल बंद हो गया है। जिसके कारण जिन लोगों को इस दौरान जेल से छूट कर अपने घर पहुंचना था, अब उन्हें 14 दिन और जेल की ही रोटी खानी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें

BJP के फायरब्रांड विधायक Sangeet Som के भाई पर लगे गंभीर आरोप, पुलिस ने कुर्क की संपत्ति

//www.dailymotion.com/embed/video/x7uowf6?autoplay=1?feature=oembed
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद की जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह जग्गी ने बताया कि बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता के.बी सिंह व अधिवक्ता प्रदीप सक्सेना को कोरोना पॉजिटिव होने पर जनपद न्यायालय परिसर को कन्टेनमेंट जोन- 2 मे रखते हुए आगामी 14 दिवस 26 जून से 9 जुलाई 20 तक के लिये सील कर दिया गया है। जनपद न्यायालय गाजियाबाद में इस दौरान होने वाले सभी न्यायालय कार्य अब 10 जुलाई 2020 को होंगे।

Hindi News / Ghaziabad / जिन लोगों को जेल से होना था रिहा, कोविड-19 के चलते 14 दिन और खानी होगी जेल की हवा

ट्रेंडिंग वीडियो