scriptGhaziabad : सीएम योगी ने किया तीन परियोजनाओं का निरीक्षण, अधिकारियों ने ली राहत की सांस | CM Yogi Adityanath inspected three projects in Ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad : सीएम योगी ने किया तीन परियोजनाओं का निरीक्षण, अधिकारियों ने ली राहत की सांस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गाजियाबाद का दौरा किया। इस दौरान सीएम योगी ने गाजियाबाद में चल रही तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण किया। जिनमें पीएम आवास योजना, हिंडन नदी का निर्माणाधीन पुल और 41 वाहिनी पीएसी में बनाई जा रही 12 मंजिला बैरक शामिल है।

गाज़ियाबादAug 27, 2022 / 04:07 pm

lokesh verma

cm-yogi-inspected-three-projects-in-ghaziabad.jpg

सीएम योगी ने किया तीन परियोजनाओं का निरीक्षण, अधिकारियों ने ली राहत की सांस।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गाजियाबाद का दौरा किया। इस दौरान सीएम योगी ने गाजियाबाद में चल रही तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण किया। जिनमें पीएम आवास योजना, हिंडन नदी का निर्माणाधीन पुल और 41 वाहिनी पीएसी में बनाई जा रही 12 मंजिला बैरक शामिल है। सीएम योगी ने सबसे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं और तमाम प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जहां उन्होंने बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधियों को कई तरह के दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों की सांसें फूली रहीं। निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री गाजियाबाद से बुलंदशहर के लिए निकल गए। तब कहीं जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गाजियाबाद दौरे के दौरान शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और तमाम पदाधिकारियों से मिले। पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सीएम योगी ने मौजूद सभी नेताओं को कई तरह के दिशा निर्देश दिए। उसके बाद मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद मे प्रताप विहार प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासीय योजना के निरीक्षण के बाद जीटी रोड पर बन रहे निर्माणाधीन हिंडन पुल का भी निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें – आजम खान के सपोर्ट में सपाइयों को नहीं मिली आंदोलन की मंजूरी, प्रशासन ने दिया ये तर्क

सीएम के जाते ही अधिकारियों ने ली राहत की सांस

सीएम योगी उसके बाद पीएसी में 12 मंजिला निर्माणाधीन बैरक का निरीक्षण करने पहुंचे। जब तक मुख्यमंत्री गाजियाबाद में रहे तब तक सभी अधिकारियों की सांसें अटकी रहीं, लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला बुलंदशहर के लिए रवाना हुआ तो गाजियाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें – मेरठ डीएम के नाम पर व्हाट्सएप पर किया ये काम, अधिकारियों में हड़कंप

21 परियोजनाओं की सौंपी सूची

बता दें कि गाजियाबाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम योगी को 21 परियोजनाओं की सूची दी थी, मगर सीएम योगी ने तीन प्रमुख परियोजनाओं का निरीक्षण किया। तीनों परियोजनाओं का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद से बुलंदशहर दौरे पर निकल गए।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad : सीएम योगी ने किया तीन परियोजनाओं का निरीक्षण, अधिकारियों ने ली राहत की सांस

ट्रेंडिंग वीडियो