यूपी के इस प्राधिकरण ने फंड बचाने के लिए उठाए ये कदम, हुई पांच करोड़ की बचत जय चार्टर्ड बस मेरठ और दिल्ली के बीच रोजाना ड्यूटी जाने वाले लोगों को ले जाती थी। शनिवार को रोजाना की तरह बस दिल्ली से सवारियों को लेकर मेरठ जा रही थी। राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर पहुंचने पर बस में अचानक से आग लग गई। आग लगने के दौरान बस में बड़ी संख्या में सवारी मौजूद थी।। जैसे ही बस में धुंआ निकलना शुरू हुआ अंदर बैठे लोग खिड़़की से बाहर होना शुरू हो गए। वहीं आसपास मौजूद लोगों ने भी सवारियों को बाहर निकालने में मदद की। बताया जा रहा है कि सभी सवारियों के सुरक्षित आने के बाद में आग और भी तेज हो गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सबसे व्यस्त चौराहे पर आग लगने की वजह से खासा जाम लग गया। जिसे खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
मई से शुरू हो सकता है भारत का सबसे बढिया एक्सप्रेस वे, 120 की स्पीड से दौड़ेंगी गाड़ियां घंटाघर दमकल स्टेशन के प्रभारी संजीव यादव ने बताया कि आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। संभावना है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी हो। गनीमत रही कि सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।