शनिवार काे पूरे देश-भर में ईद का त्यौहार मनाया गया। इस बार कोविड-19 को गंभीरता काे देखते हुए सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। लाेगों ने घर पर ही रहकर ईद उल-अजहा की नमाज अदा की और अपनी -अपनी सामर्थ्य के अनुसार कुर्बानी दी। गाजियाबाद के लोनी में विधायक नंद किशोर गुर्जर ने स्थानीय लोगों से अपील की थी कि कोरोना काल में सभी ईद उल अजहा की नमाज अपने घरों में अदा करें।
उन्हाेंने मुस्लिम भाइयों से ईद ( eid Ul Fiter ) के मौके पर बकरे की कुर्बानी ना करने की भी बात कही गई थी। इस पर गाजियाबाद के लोनी इलाके में कुछ लोगों ने एक अलग तरह से बकरे की कुर्बानी दी। यहां कुर्बानी जरूर हुई लेकिन यहां सांकेतिक कुर्बानी दी गई। इस कुर्बानी में बकरे की तस्वीर केक पर तैयार की गई। यहां बकायदा आयतें भी पढ़ी गई और उसके बाद बकरे की फोटो वाले केक को काट कुर्बानी दी गई फिर इस केक काे सभी में बांटा गया।
इस तरह से ईद मनाने पर लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी मुस्लिम भाइयों की सराहना की और कहा कि इस तरह के से ईद मनाने का मुस्लिम भाइयों का वह अभिनंदन करते हैं। ईद मनाने का यह तरीका अब साेशल मीडिया पर खूब वायरल हाे रहा है और लाेग इसकी जमकर सराहना कर रहे हैं।