scriptCAA Protests : आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ दंगाईयों भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज | CAA Protests : Report on AAP MLA Amanatullah for inciting charges | Patrika News
गाज़ियाबाद

CAA Protests : आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ दंगाईयों भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज

Highlights

गाजियाबाद पुलिस ने की कार्रवाई
आप विधायक अमानतुल्लाह पर धारा 155, 295-A, 298, 505 (1) (b) 120 -B समेत सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 7 के तहत रिपाेर्ट दर्ज

गाज़ियाबादDec 24, 2019 / 08:34 am

shivmani tyagi

aap.jpg

aap MLA

गाजियाबाद। आम आदमी पार्टी के विधायक AAP MLA
अमानतुल्लाह खान Amantulla Khan के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ghazibad police ने ( नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 ) के खिलाफ सड़काें पर उतरे दंगाइयों को भड़काने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पंचवटी कॉलोनी के रहने वाले हरिओम पांडेय की तहरीर पर की है।
यह भी पढ़ें

Protest against

CAA : सहारनपुर में 1600 के खिलाफ रिपाेर्ट दर्ज, पहचान शुरु

कोतवाली ( ghazibad ) में दर्ज इस मुकदमे में अमानतुल्लाह खान पर मुख्य रूप से नागरिकता संशोधन अधिनियम के विराेध में उतरे दंगाइयों को भड़काने का आरोप है। अमानतुल्लाह खान जामिया में हुए प्रदर्शन के बाद एलएलएम के स्टूडेंट के घर पहुंचे थे और उन्होंने स्टूडेंट को पांच लाख रुपये व सरकारी नौकरी दिलवाए जाने की बात कही थी। इतना ही हीं उन्हाेंने इस पाेस्ट काे साेशल मीडिया पर वायरल भी किया था।
( latest ghazibad news ) हरिओम पांडेय ने अपनी तहरीर में कहा है कि आप पार्टी के विधायक ने ऐसा करके मुस्लिम वर्ग के लोगों को यह दर्शाने का प्रयास किया है कि यदि सरकार व समाज में धार्मिक विद्वेष फैलाने का कार्य करता है ( नागरिकता संशोधन कानून ) का विराेध करता है और इस दौरान उसे चोट आ जाती है तो उसकी आर्थिक मदद की जाएगी और उसे सरकारी नौकरी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

caa प्रदर्शन के बीच ड्यूटी से गायब मिले दाे अधिकारियों पर गाज

आरोप यह भी है कि इसी के चलते ( नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) 2019 ) के विराेध में युवा सड़को पर उतर आए और 20 दिसम्बर 2019 को पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन हुए। दर्ज मुकदमे में यह भी आरोप है कि लोकसेवक होते हुए भी आप विधायक ने लोगों को बरगलाने और उनकी धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है। अब इन्हीं आरोपों में गाजियाबाद पुलिस ने आप विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Hindi News / Ghaziabad / CAA Protests : आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ दंगाईयों भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो