बसपा ने पार्टी ज्वाइन करते ही दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती के दिशा निर्देश के अनुसार और बहुजन समाज पार्टी के सच्चे सिपाही समसुद्दीन राइन ,सतपाल पीपला ,डॉ कमल राज सिंह ,मेरठ जॉन इंचार्ज सोहन वीर सिंह जाटव, कुलदीप कुमार जिला अध्यक्ष की संस्तुति पर इमरान एडवोकेट को मुरादनगर की जिम्मेदारी सौंपते हुए मुरादनगर के नगर अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी को पूरी उम्मीद है कि आज बहुजन समाज पार्टी का दामन थामने वाले सभी कार्यकर्ता आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार पार्टी को मजबूत करने में पुरजोर मेहनत करेंगे।
मंदिर से घर लौट रहा था परिवार, अचानक हुआ ऐसा धमाका कि चारों तरफ मच गई चीख-पुकार- देखें वीडियो
समाजवादी पार्टी में माने जाते थे सक्रिय नेता
वहीं समाजवादी पार्टी में कर्मठ कार्यकर्ता माने जाने वाले इमरान एडवोकेट ने बहुजन समाज पार्टी जनपद गाजियाबाद की मासिक बैठक के दौरान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हुए हैं। इन सभी का बहुजन समाज पार्टी जनपद गाजियाबाद दिल से स्वागत करती है। उम्मीद की जाती है कि आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाने में आज शामिल हुए सभी लोग तन- मन -धन से अपना योगदान देंगे। और हर हाल में पार्टी को मजबूत करेंगे।