13 जनवरी से अस्पताल में भर्ती थे बंसल इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने करीब 80 वर्षीय सुरेश बंसल को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन अचानक ही 13 जनवरी को उनकी तबीयत खराब हुई। जिसके बाद उन्हें कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में वह संक्रमित पाए गए और अचानक ही उन्हें सांस लेने में ज्यादा परेशानी हुई तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।
कई बीमारियों से ग्रसित थे बंसल डॉ. अनुज ने बताया कि उनकी निगरानी में 4 डॉक्टरों की टीम लग गईं। हालांकि 26 जनवरी को दोबारा से उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें वह नेगेटिव आ गए, लेकिन कोमोर्बिडिटी, ह्रदय रोग, किडनी रोग होने के कारण उन्हें सांस लेने की गंभीर समस्या बनी रही और वह वेंटिलेटर से बाहर नहीं आ सके। जिसके बाद शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।