scriptबसपा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश बंसल का निधन | Bsp ex mla suresh bansal passed away was admit in hospital | Patrika News
गाज़ियाबाद

बसपा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश बंसल का निधन

डॉ. अनुज ने बताया कि उनकी निगरानी में 4 डॉक्टरों की टीम लग गईं। हालांकि 26 जनवरी को दोबारा से उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें वह नेगेटिव आ गए थे।

गाज़ियाबादJan 29, 2022 / 03:57 pm

Nitish Pandey

bansal.jpg
बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक सुरेश बंसल का शनिवार को बीमारी के चलते अस्पताल में निधन हो गया। जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में ही नहीं बल्कि पूरे शहर में शोक छाया हुआ है। सुरेश बंसल बेहद सरल स्वभाव वाले एवं मृदुभाषी थे और उन्होंने 2012 में शहर विधानसभा से चुनाव लड़ा। सरल स्वभाव के कारण शहर की जनता ने उन्हें अपना विधायक चुन लिया। हालांकि 2017 में मोदी लहर आने के कारण अतुल गर्ग से वह हार गए और पार्टी में ही वह लगातार बने रहे। उन्होंने हमेशा से ही पार्टी के हित में कार्य किया। जिसके कारण उनका कद पार्टी में भी बढ़ गया और इस बार फिर उन्हें शहर विधानसभा से पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।
13 जनवरी से अस्पताल में भर्ती थे बंसल

इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने करीब 80 वर्षीय सुरेश बंसल को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन अचानक ही 13 जनवरी को उनकी तबीयत खराब हुई। जिसके बाद उन्हें कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में वह संक्रमित पाए गए और अचानक ही उन्हें सांस लेने में ज्यादा परेशानी हुई तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।
यह भी पढ़ें

चालक की हत्या कर ट्रक लूटने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

कई बीमारियों से ग्रसित थे बंसल

डॉ. अनुज ने बताया कि उनकी निगरानी में 4 डॉक्टरों की टीम लग गईं। हालांकि 26 जनवरी को दोबारा से उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें वह नेगेटिव आ गए, लेकिन कोमोर्बिडिटी, ह्रदय रोग, किडनी रोग होने के कारण उन्हें सांस लेने की गंभीर समस्या बनी रही और वह वेंटिलेटर से बाहर नहीं आ सके। जिसके बाद शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

Hindi News / Ghaziabad / बसपा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश बंसल का निधन

ट्रेंडिंग वीडियो