सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल शादी समारोह के दौरान जयमाला के बाद दूल्हा और दुल्हन हर्ष फायरिंग करते हुए ताड़-ताड़ फायरिंग करते हुए इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर इलाके के एक बैंकट हॉल का है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि बैंकट हॉल और सभी फॉर्म हाउस संचालकों को साफ तौर पर प्रशासन के द्वारा हर्ष फायरिंग ना किए जाने की हिदायत दी हुई है। उसके बावजूद भी खुलेआम दूल्हा और दुल्हन हर्ष फायरिंग करते हुए इस वीडियो में नजर आ रहे हैं।
जांच के बाद होगी कार्रवाई वहीं, हर्ष फायरिंग कर रहे मेहंदी रची हाथों से दूल्हा और दुल्हन अपने आप में खुश हो रहे हैं। हालांकि सीओ प्रथम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि वीडियो पर संज्ञान लेकर बैंक्वेट हॉल का पता लगाया जा रहा है। इसमें हुई शादियों का रिकॉर्ड लेने के बाद दूल्हे की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर, असलहा लाइसेंसी हुआ तो लाइसेंस निरस्त कराकर असलहा धारक पर भी कार्रवाई की जाएगी।