दरअसल, मामला गाज़ियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके का है। जहां रहने वाले कपिल नाम के युवक को अपना व्हाट्सएप स्टेटस लगाना भारी पड़ गया। अब कपिल सलाखों के पीछे है। क्योंकि पुलिस की निगाह इस व्हाट्सएप स्टेटस पर चली गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा गहन जांच में पता चला कि इस युवक के पास किसी तरह का कोई लाइसेंस भी नहीं है पुलिस ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में कपिल को गिरफ्तार कर लिया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि यह मामला टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसोंडा इलाके का है। इलाके में रहने वाले कपिल ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर हवाई फायर करते हुए का वीडियो लगाया हुआ था। कपिल के हाथ में दिख रही पिस्टल अवैध है। स्टेटस की जानकारी हेल्पलाइन से पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने कपिल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से अवैध पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।