scriptभाजपा विधायक ने सीएम को पत्र भेजकर आजीवन जेल में डलवाने की मांग | bjp mla nand kishore gurjar write a letter to cm yogi adityanath | Patrika News
गाज़ियाबाद

भाजपा विधायक ने सीएम को पत्र भेजकर आजीवन जेल में डलवाने की मांग

Highlights
. लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सीएम को लिखा पत्र . अपनी जान का जताया खतरा. विधायक पर धारा 147, 148, 323, 504, 506, 332 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
 

गाज़ियाबादNov 30, 2019 / 10:23 am

virendra sharma

nadkishor.jpeg
गाजियाबाद। लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और फूड इंस्पेक्टर के बीच चल रहे विवाद ने नया तूल पकड़ लिया है। विधायक ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेटर भेजकर अपनी ही पार्टी व संगठन के पदाधिकारियों पर पुलिस से मिलीभगत करने के गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने लिखा है कि पार्टी के पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष अधिकारियों से मिलीभगत कर मेरी छवि को खराब करना चाहते हैं। विधायक ने सीएम को भेजे पत्र में लिखा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए, जिससे जीवन भर जेल में सुरक्षित रह सकू। क्योंकि कुछ लोग मेरी हत्या कराना चाहते हैं।
यह भी पढ़ेंः रात को होटल पहुंचे युवकों ने खाना देने से मना करने पर मार दी गोली

उधर, फूड इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी तरफ से विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कोई धमकी नहीं दी गई है। उल्टा उन्हें विधायक के प्रतिनिधि द्वारा बुलाया गया। एक मीट की शॉप को बंद कराने के लिए दवाब बनाया गया। फूड इंस्पेक्टर द्वारा जवाब दिया गया कि मीट शॉप पूरी तरह मानकों पर चलाई जा रही है। उन्होंने शॉप को बंद करने से इंकार कर दिया। उन्होंने विधायक पर मारपीट करने के आरोप लगाए है। आरोप है कि मारपीट के दौरान फूड इंस्पेक्टर की एक हाथ की उंगली टूट गई। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। फूड इंस्पेक्टर का आरोप है कि पुलिस ने वे धाराएं विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर नहीं लगाई, जो लगाई जानी चाहिए थी। उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
एक तरफ फूड इंस्पेक्टर द्वारा लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने और धमकी देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं राजनीति भी गरमा गई है। बॉर्डर थाना प्रभारी एसपी सिंह का कहना है कि फूड इंस्पेक्टर की तहरीर पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Ghaziabad / भाजपा विधायक ने सीएम को पत्र भेजकर आजीवन जेल में डलवाने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो