यह भी पढ़ेंः
रात को होटल पहुंचे युवकों ने खाना देने से मना करने पर मार दी गोली उधर, फूड इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी तरफ से विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कोई धमकी नहीं दी गई है। उल्टा उन्हें विधायक के प्रतिनिधि द्वारा बुलाया गया। एक मीट की शॉप को बंद कराने के लिए दवाब बनाया गया। फूड इंस्पेक्टर द्वारा जवाब दिया गया कि मीट शॉप पूरी तरह मानकों पर चलाई जा रही है। उन्होंने शॉप को बंद करने से इंकार कर दिया। उन्होंने विधायक पर मारपीट करने के आरोप लगाए है। आरोप है कि मारपीट के दौरान फूड इंस्पेक्टर की एक हाथ की उंगली टूट गई। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। फूड इंस्पेक्टर का आरोप है कि पुलिस ने वे धाराएं विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर नहीं लगाई, जो लगाई जानी चाहिए थी। उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
एक तरफ फूड इंस्पेक्टर द्वारा लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने और धमकी देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं राजनीति भी गरमा गई है। बॉर्डर थाना प्रभारी एसपी सिंह का कहना है कि फूड इंस्पेक्टर की तहरीर पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।