scriptभाजपा नेता का बड़ा बयान- इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगा इस्तीफा- देखें वीडियाे | bjp mla nand kishor gave big statement on marpet issue in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

भाजपा नेता का बड़ा बयान- इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगा इस्तीफा- देखें वीडियाे

Highlights

यूपी के महानगर स्थित लोनी विधानसभा के विधायक दी चेतावनी
संगठन से भी मिला कारण बताओं नोटिस
खाद्य अधिकारी के साथ मारपीट पर पुलिस ने विधायक प्रतिनिधी को किया गिरफ्तार

गाज़ियाबादDec 05, 2019 / 06:22 pm

Nitin Sharma

mla.jpeg

गाजियाबाद। खाद्य सुरक्षा अधिकारी से मारपीट के मामले में बुधवार को पुलिस ने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के प्रतिनिधि ललित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। विधायक ने इसका विरोध जताते हुए गुरुवार को उन्होंने बयान दिया कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगा इस्तीफा। इसके साथ ही विधायक के समर्थन में आए व्यापारियों ने गुरुवार को बाजार बंद कर लोनी तिराहे के पास पंचायत भी की।

भाजपा विधायक की चल रही थी पंचायत, अचानक बदमाशों ने महिला को मार दी गोली- देखें वीडियाे

दरअसल गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर समेत उनके प्रतिनिधि पर आरोप है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष सिंह के साथ 27 नवंबर को दफ्तर में पिटाई की गई। इस मामले में उसी दिन विधायक समेत उनके साथियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके चलते बुधवार को पुलिस ने विधायक प्रतिनिधि और उनके साथी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जिससे विधायक को अपने सम्मान में ठेस लगी। इतना ही नहीं इस मामले को लेकर संगठन ने विधायक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। सूत्र बताते हैं पुलिस पर दबाव बनाने के लिए विधायक ने गुरुवार को लोनी के बाजार बंद करवा कर एक पंचायत की। पहले विधायक ने कहा कि वह जरूरत पड़ी तो जनता के लिए विधायकी छोड़ देंगे। इसके साथ ही व्यापारियों ने इस पंचायत में अपनी खुद की गिरफ्तारी देने की बात कही है। उधर विधायक ने 3 दिन के बाद कार्रवाई की चेतावनी दी है।

दस लाख रुपये देने का लगाया आरोप

वहीं विधायक ने आरोप लगाया कि प्रतिनिधि ललित शर्मा को राजनीतिक षडयंत्र के तहत गिरफ्तार किया गया है। जिस दिन घटना हुई थी उस दिन ललित शर्मा नहीं था। दस लाख रुपये लेकर इस तरह की कार्रवाई की गई है।

Hindi News / Ghaziabad / भाजपा नेता का बड़ा बयान- इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगा इस्तीफा- देखें वीडियाे

ट्रेंडिंग वीडियो