रोजे की असलियत आई सामने तो बड़े-बड़े समाजशास्त्री भी रह गए दंग
सीएम को लिखा ये लेटर
लोनी विधानसभा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने ही क्षेत्र की पुलिस पर अवैध उगाई किए जाने का आरोप लगाया है। नंदकिशोर गुर्जर ने सीएम को लिखे लेटर में कहा कि उन्हें मानसिक पीड़ा हो रही है कि उनकी विधानसभा में वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने के बाद गरीबों को जेल भेजने का डर दिखाकर पुलिस द्वारा उगाई की जा रही है। इससे भष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के आपके आदेशों की अवेहलना की जा रही है।
कर्नाटक चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी, एक हफ्ते में ही इतने बढ़े दाम
शिकायत के बाद भी एसएसपी ने नहीं की कार्रवाई
एमएलए के मुताबिक भष्ट पुलिस अधिकारी औऱ पुलिसकर्मीयों की शिकायत एसएसपी से कई बार की गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए खुद मुख्यमंत्री महोदय इसके संबंध में संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करे। पुलिसकर्मी के अवैध उगाई करने की वजह से लोगों में खासा रोष है और भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा है।
कैराना उपचुनाव को लेकर योगी के मंत्री ने कह दी ऐसी बात कि मच गई खलबली
दरोगा ने नहीं मानी विधायक की बात
पुलिस महकमे के अधिकारी भाजपा के विधायकों की कितनी सुनते हैं, इस पर भी नंदकिशोर गुर्जर ने सवाल खड़े किए हैं। विधायक का कहना है कि हाल ही में लोनी के बंथला चौकी पर तैनात दरोगा राजकुमार कुशवाहा ने ट्रेक्टर चालक शौकीन से किसी गाड़ी में साइड लगने के नाम पर तेरह हजार रूपये की उगाई की और उसकी बैट्ररी उतरवा ली। दूसरा पक्ष भी पीड़ित चालक का जानने वाला था। इसलिए दोनों समझते के लिए तैयार थे, खुद मैंने फोन किया, इसके बाद भी दरोगा ने उगाई की।
कैराना चुनाव से पहले पुलिस ने राजनीतिक पार्टियों की उम्मीदों पर फेरा पानी, कर दिया ये बड़ा कांड
थाना इंचार्ज की गाड़ी से चलते है सिपाही
पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मीयों की मिलीभगत का खुलासा करते हुए विधायक ने बताया कि यहां लोनी बार्डर थाना इंचार्ज की गाड़ी में आकर सिपाही अरूण, प्रवीण और मनोज और दो अन्य ने प्रवेश पुत्र निरंजन को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने के नाम पर धमकाया गया। इसके बाद चालीस हजार रूपये लेकर उसे छोड़ा गया। इनके लेनदेन की रिकार्डिंग भी उपलब्ध हैै।