यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हाे गई थी जाे अब साेशल मीडिया पर वायरल हाे रही है। सेल्समैन काे पिटता हुआ देख पंप पर भीड़ इकट्ठा हाे गई। इकट्टठा हुए लोगों ने एक हमलावर युवक काे पकड़ लिया और पुलिस काे बुला लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए युवक काे गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इसके साथियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि, जिस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है वह भाजपा के युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं है।
जानकारी के मुताबिक मुरादनगर नेशनल हाईवे 58 पर स्थित सीएनजी पंप पर कुछ युवक अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए आए थे। जो बिना मास्क लगाए थे। वहां पर तैनात गार्ड ने उन युवकों से मास्क लगाए जाने की बात कही लेकिन युवकों ने इसे अपनी शान में गुस्ताखी माना और सेल्समैन के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट करने वाले आरोपी मोनू त्यागी और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मोनू त्यागी भाजपा युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष भी है। हालांकि भाजपा के नेताओं ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि थाना मुरादनगर क्षेत्र स्थित सीएनजी पंप पर पुलिस को झगड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर मौके पर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस के खंगाला। रिकार्डिंग में कुछ युवकों द्वारा गार्ड के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई। इस आधार पर मोनू त्यागी नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और उसके अन्यथा साथियों की भी तलाश की जा रही है।