scriptPVVNL NEWS: यूपी के इन जिलों में 4 दिन तक नहीं जमा होंगे बिजली बिल | Billing work will be affected in districts related to PVVNL due to upgradation of online billing system | Patrika News
गाज़ियाबाद

PVVNL NEWS: यूपी के इन जिलों में 4 दिन तक नहीं जमा होंगे बिजली बिल

PVVNL NEWS: पीवीवीएनएल से संबंधित जिलों में आज से 12 जून तक बिजली के बिल नहीं जमा होंगे। आनलाईन बिलिंग प्रणाली के तकनीकी उच्चीकरण के दौरान बिलिंग प्रणाली प्रभावित होगी।

गाज़ियाबादJun 10, 2023 / 01:31 pm

Kamta Tripathi

pvvnl_s4.jpg
PVVNL NEWS: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के अन्तर्गत मेरठ, बुलन्दशहर एवं नोएडा क्षेत्र के 5 जनपदों में मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर, हापुड़ एवं गौतमबुद्धनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में आनलाईन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण किये जाने के कारण, ग्रामीण बिलिंग सिस्टम पर आज से दिनांक 12.06.2023 प्रातः 08ः00 बजे तक बिलिंग, बिल संशोधन, बिल भुगतान, नया कनेक्शन, मीटर बदलना इत्यादि समस्त कार्य बाधित रहेंगे।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के अन्तर्गत निम्नलिखित नगरों में शहरी क्षेत्र की बिलिंग प्रणाली भी प्रभावित होगी। जिन जिलों में बिजली बिलिंग प्रणाली प्रभावित होगी उन जिलों में अमरोहा, बागपत, बड़ौत, बहजोई, बिजनौर, बिलारी, बिलासपुर, बुढ़ाना, बुलंदशहर, चंदौसी, चांदपुर, दादरी, देवबंद, धामपुर, डिबाई, गजरौला, गंगोह, गढ़मुक्तेश्वर, गाजियाबाद, गुलावटी, हापुड़, हसनपुर, जहांगीराबाद, कैराना, कांधला, खतौली, खेकड़ा, खुर्जा, किरतपुर, लोनी, मवाना, मेरठ, मोदीनगर, मुरादाबाद, मुरादनगर, मुजफ्फरनगर, नगीना, नजीबाबाद, नहटौर, नोएडा, नूरपुर, पिलखुआ, रामपुर, सहारनपुर, संभल, सरधना, स्योहारा, शाहाबाद, शामली, शेरकोट, शिकारपुर, स्याना, सिकंदराबाद, टांडा, ठाकुरद्वारा, थाना भवन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

Meerut News: रात में शराब पीकर पत्नी से की मारपीट, सुबह बेड पर मिली BJYM नेता की लाश; देखें वीडियो


इसके अलावा उपरोक्त अवधि के दौरान शहरी क्षेत्र में बिल बनाने, विभागीय काउण्टर पर बिल जमा करने, संशोधित करने, नाम परिवर्तन करने, विधा परिवर्तन करने, भार वृद्धि करने, आनलाईन बिल जमा करने इत्यादि समस्त कार्य प्रभावित होंगे।

Hindi News / Ghaziabad / PVVNL NEWS: यूपी के इन जिलों में 4 दिन तक नहीं जमा होंगे बिजली बिल

ट्रेंडिंग वीडियो