scriptकांस्‍टेबल ने चोरी की शिकायत करने वाली छात्रा से किया ऐसा गंदा काम कि लखनऊ से आए जांच के आदेश | Allegation on Up police constable with student girl in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

कांस्‍टेबल ने चोरी की शिकायत करने वाली छात्रा से किया ऐसा गंदा काम कि लखनऊ से आए जांच के आदेश

किसी भी परेशानी के लिए कॉल करने के लिए छात्रा को दिया था अपना नंबर।

गाज़ियाबादJun 29, 2018 / 02:58 pm

Rahul Chauhan

upp

कांस्‍टेबल ने चोरी की शिकायत करने वाली छात्रा से किया ऐसा गंदा काम कि लखनऊ से आए जांच के आदेश

गाजियाबाद। जिले की एक छात्रा को मोबाइल चोरी की शिकायत कराना भारी पड़ गया। उसने मोबाइल चोरी की शिकायत पुलिस में की थी, जिसके बाद आज वह न्‍याय के लिए भटक रही है। इस मामले में वह एसएसपी से लेकर लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय तक दरवाजा खटखटा चुकी है। मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

अलग-अलग धर्मों के 4 दोस्तों ने पेश की एकता की ऐसी मिसाल, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग


चोरी की कराई थी शिकायत
दरअसल, करीब एक साल पहले सिहानी गेट थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा ने पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। छात्रा बीकॉम में पढ़ती है। सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे। आरोप है क‍ि उस दौरान एक कांस्‍टेबल ने छात्रा को अपना मोबाइल नंबर दिया था। उसने कोई भी परेशानी होने पर उस नंबर पर कॉल करने को कहा था।
यह भी पढ़ें

गोकशी की अफवाह पर पीट-पीटकर हत्या के मामले में सपा ने योगी सरकार को दी ये चेतावनी


कांस्‍टेबल ने कई बार किया फोन
कुछ महीने बाद पीड़ि‍ता ने मोबाइल चोरी के मामले में उस नंबर पर कांस्‍टेबल को फोन किया था। इससे कांस्‍टेबल के पास भी छात्रा का नंबर पहुंच गया था। आरोप है क‍ि इसके बाद कांस्‍टेबल उसको फोन करने लगा। दोनों के बीच दोस्‍ती हुई और उनमें प्रेम हो गया। इस बीच उनमें संबंध भी बने। छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उससे शादीशुदा न होने की बात कहकर उसका फायदा उठाया। आरोपी ने उसको शादी का ऑफर भी दिया था। जब उसे कांस्‍टेबल के शादीशुदा होने की बात पता चली तो उसने इसका विरोध किया। इस पर कांस्‍टेबल उसे धमकी देने लगा।
यह भी देखें-मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बुरी खबर, इस दिन करना पड़ सकता है बड़ी मुश्किल का सामना

समझौता करने का बनाया दबाव
आरोप है क‍ि इस मामले में छात्रा को थाने बुलवाकर समझौता भी लिखवा लिया गया। उस पर पुलिसकर्मियों ने मामले को दबाने का दबाव बनाया। छात्रा ने आरोप लगाया कि समझौता करने के लिए उसे पांच लाख रुपये देने की भी पेशकश की गई। इसके बाद छात्रा ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। इतना ही नहीं उसने सोशल मीडिया के माध्‍यम से इसकी कंप्‍लेंट डीजीपी ऑफिस में की। इसके बाद इस बारे में एसएसपी वैभव कृष्‍ण का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Hindi News / Ghaziabad / कांस्‍टेबल ने चोरी की शिकायत करने वाली छात्रा से किया ऐसा गंदा काम कि लखनऊ से आए जांच के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो