scriptआसमान में धूल छाने के बाद अब कभी भी आ सकती है खतरनाक आंधी | After Dust cloud weather deparmtment warns for another storm in NCR | Patrika News
गाज़ियाबाद

आसमान में धूल छाने के बाद अब कभी भी आ सकती है खतरनाक आंधी

दिल्ली-एनसीआर में तेज कर्मी के साथ ही आसमान पर छाया धूल का गुबार

गाज़ियाबादJun 13, 2018 / 03:09 pm

Iftekhar

dust storm

आसमान में धूल छाने के बाद अब कभी भी आ सकती है खतरनाक आंधी

गाजियाबाद. पिछले कुछ दिनों से लगातार आंधी-तूफान का सामना कर रहे दिल्ली एनसीआर के लिए मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक 24 घंटे के भीतर कभी भी दिल्ली एसीआर में तेज आंधी और तूफान दस्तक दे सकती है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में एक बार फिर से धूल के गुबार के साथ तेज रफ्तार से अंधड़ आने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 48 घंटे दिल्ली के लिए बेहद परेशानी भरे रह सकते हैं। धूल भरी आंधी की वजह से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो सकती है। मंगलवार से दी दिल्ली और एनसीआर के आसमान में धूल के गुबार छाए हुए हैं। गौरतलब है कि 2 मई और 13 मई को को आए तूफान में देशभर में बड़ी संख्या में जन धन की हानि हुई थी। कई जहग वाहन पलट गए तो कई जगह पेड़ और मकान गिरने से भारी तबाही हुई थी।

दिल्ली-एनसीआर में छाया धूल का गुबार, घर से निकलने से पहले कर लें ये इंतजाम, नहीं तो हो जाएंगे बीमार

दिल्ली एनसीआर एक बार फिर भारी वायु प्रदूषण की चपेट में है। तेज गर्मी के इस मौसम में अचानक हुए इस परिवर्तन की वजह से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। तेज और गर्म हवा की वजह से दिल्ली के आसमान में धूल का गुबार छा गया है। हालात ये है कि दिन में भी विजिबिलिटी कम हो गई है। 100 मीटर से आगे देख पाना मुश्किल हो रहा है। रविवार को आई तेज आंधी-तूफान और हलकी बारिश के दिल्ली और एनसीआर का मौसम खुशनुमा हो गया था। लेकिन मंगलवार आते-आते दिल्ली और एनसीआर एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में आ गई । देखते ही देखते तापमान बढ़ना शुरू हो गया है और यह 41 डिग्री तक जा पहुंचा, जोकि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में ईद पर राहत मिलने की संभावना नहीं है। यहां अगले अगले 5 दिनों तक उमस भरी गर्मी महसूस रहेगी। यानी 17 से 20 जून के आस-पास ही बारिश के आसार हैं।

भाजपा की इस रणनीति से महागठबंधन की निकल जाएगी हवा, सपा-बसपा में फैली बेचैनी

दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार का दिन काफी जहरीला रहा। सुबह से ही धूल और प्रदूषण ने दिल्ली और आसपास के इलाकों को अपने आगोश में ले लिया था। मंगलवार को तो दिल्ली में तो विजिबलिटी 100 मीटर से भी कम रही। हालांकि, दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली एनसीआर में स्मॉग की वजह सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया था। लेकिन इस धूल भरे मौसम में अभी तक सरकार ने इस दिशा कोई कदम नहीं उटाया है। आइए आपको बताते हैं कि वायु प्रदूषण से आपके शरीर पर क्या प्रभाव पड़ते हैं और कैसे इससे बचाव कर सकते हैं।

Hindi News / Ghaziabad / आसमान में धूल छाने के बाद अब कभी भी आ सकती है खतरनाक आंधी

ट्रेंडिंग वीडियो