आबकारी विभाग शराब माफियाओं पर लगातार शिकंजा कस रहा है। इसको लेकर शराब दुकानों के संचालकों को कई तरह की हिदायत भी दी जा चुकी हैं। निर्धारित मूल्य से ज्यादा वसूली न की जाए और सभी मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाए। लेकिन, कुछ शराब ठेकों पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा वसूली की जा रही है। इसी कड़ी में देसी शराब ठेके के संचालक पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा वसूली किए जाने के आरोप में 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले भी कुछ वाइन शॉप पर इस तरह की शिकायत मिलने पर जुर्माना लगाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें-
शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी… अब यूपी में भी लागू हुई ये नई व्यवस्था शिकायत सही पाए जाने पर की गई कार्रवाई गाजियाबाद के आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कई जगह शराब ठेकों पर ग्राहकों से निर्धारित मूल्य से ज्यादा वसूली किए जाने की शिकायत मिल रही थी। जिले में एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। कई शराब ठेकों पर खुद विभाग के कर्मचारी भेज कर इसकी जांच की गई तो नासिरपुर फाटक स्थित एक देसी शराब ठेके पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा वसूली की जा रही थी। यह ठेका अनुज्ञापी कल्पना सिंह के नाम पर है। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए 75 हजार का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा इस तरह का मामला सामने आया तो डेढ़ लाख रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा और तीसरी बार शिकायत मिलने पर लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
नोएडा में फिर कोरोना का ब्लास्ट, तीन महीने बाद एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मरीज शिकायत करने वालों पहचान रहेगी गुप्त बता दें कि पिछले दिनों ही अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग मिलने पर सेल्समैन के साथ संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इसको लेकर एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है। कोई भी ओवर रेटिंग की शिकायत 9454466 019 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज या फिर वीडियो भेजकर शिकायत कर सकता है। शिकायत करने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।