इस पूर्व सांसद ने मांगी धरने की परमिशन तो प्रशासन से मिला यह जवाब
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद में अब तक 12 मरीजों के अंदर डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। जिनका उपचार जारी है और एक टीम जगह-जगह जाकर जांच कर रही है । और लोगों को सचेत भी किया जा रहा है कि आप सभी अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कहीं भी पानी जमा न होने दें घर के गमलों और कूलर में पानी इक_ा ना रहने दे। तमाम जानकारियों के साथ लोगों को सचेत भी किया जा रहा है।
जिला अस्पतालों में लगवाये गये अतिरिक्त बेड
एन के गुप्ता ने बताया कि एहतियात के तौर पर मॉस्किटो मैथ से लैस जिला अस्पताल में 10 अतिरिक्त बेड लगाए गये हैं। इसके अलावा सभी बड़े अस्पतालों को भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने यहां पर 10-10 बेड अतिरिक्त रखें। और छोटे अस्पताल 5-5 बेड अतिरिक्त आरक्षित रखें ।ताकि आवश्यकता पडऩे पर डेंगू से पीडि़त मरीज का उपचार आसानी से किया जा सकें। उन्होंने बताया कि जो भी मरीज अभी तक डेंगू से पीडि़त पाए गए हैं। उनके उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा और स्टाफ मौजूद है और इस मामले गंभीरता से लिया जा रहा है।