इन जड़ी बूटियों का उपयोग करने से बालों से जुड़ी हर समस्या का समाधान किया जा सकता है। इसके उपयोग से बाल काले, घने और स्वस्थ बनते है। आज हम बता रहे है कुछ ऐसी ही आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के बारे में बालों की समस्या का समाधान बड़ी ही तेजी से करते है।
भृंगराज के पत्ते
यह ऐसी औषधीय जड़ी बूटी है, जो नम क्षेत्रों में पाई जाती है। इसका उपयोग करने से बालों को पोषण मिलता है और तेजी से बालों की ग्रोथ होती है। इसे आप घर पर भी बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए नारियल के तेल में भृंगराज के पत्तों का पाउडर डालकर गर्म करें और फिर कुछ देर के लिए ठंडा होने दें। इसके बाद इस तेल से सिर की मालिश करें और इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर अपने बालों को शैम्पू से धो लें।
एलोवेरा
कई रोगों की एक दवा है एलोवेरा। इसका उपयोग करने से शरीर की कई बीमारियों के दूर किया जा सकता है इसके अलावा आज के समय इसका उपयोग त्वचा एंव बाल से जुड़ी समस्या को दूर करने में काफी किया जा रहा है। यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर बालों को गिरने से रोकता है। साथ ही स्कल्प को भी स्वस्थ रखता है। बालों के लिए एलोवेरा प्राकृतिक कंडिशनर के रूप में काम करता है। इसका उपयोग करने के लिए आप एलोवेरा को छीलकर इसके अंदर का जैल निकालें और इस जैल को मैश करके बालों में लगाएं।
आंवला
आंवला एक ऐसा औषधिय फल है, जिसका इस्तेमाल आयुर्वेद में काफी होता रहा है. इस छोटे से फल को खाने व लगाने से आपके बाल स्वस्थ होते हैं। इसका सेवन करन से बालोंसे जुड़ी हर समस्या दूर हो जाती है। आंवला बाल गिरने, सफेद होने और रूसी जैसी परेशानी को दूर करने वाला सबसे अच्छा प्राकृतिक उपचार है। यदि आपके बाल रूखे और बेजान हैं तो ऐसे में आप आंवला का इस्तेमाल कर सकती हैं।
त्रिफला
हर घरों में असानी से पाया जाने वाला त्रिफला में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल के गुण होते हैं, जो बालों में हो रही रूसी को दूर करने के साथ बालों का लंबा करने में मदद करते है। आप त्रिफला पाउडर को नारियल के तेल के साथ मिलाकर अपने स्कैल्प पर लगा सकते हैं।