पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने के बाद कार चालक रोमित राठौर और उसके साथी सौरभ कुटारे को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिन्हें पुलिस तलाश रही है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को नेशनल हाईवे 130 पर शव को रखकर सड़क पर विरोध-प्रदर्शन किया।
साइकिल चोर कहने पर नशेड़ियों ने की युवक की हत्या, गिरफ्तार
इस दौरान कई घंटे तक अफरातफरी की स्थिति बन रही। बाद में शाम चार बजे प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को राहत राशि देने व निष्पक्ष जांच कराने के आश्वासन के बाद चक्काजाम खत्म कर बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
जानकारी के मुताबिक सोमवार को रोमित अपनी कार से चार साथियों के साथ मालगांव की ओर से जा रहा था। इसी दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण शीतला माता मंदिर से पूजा कर रावण दहन देखने के लिए मुख्य मार्ग की ओर आ रहे थे। तभी आरोपी की कार में कुछ खरोंच लग गया।
इस लेकर रोमित और ग्रामीणों में विवाद हो गया। हालांकि रोमित व उसके साथी वहां से चले गए लेकिन गरियाबंद से वापस आकर नेशनल हाईवे स्थित ढाबे से मुड़कर तेज रफ्तार कार को सीधा ग्रामीणों पर चढ़ा दी। इस हादसे में सात वर्षीय बालक और करीब १० ग्रामीण घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन चालक के घर को पूरी रात घेरे रखा। अनहोनी की आशंका से पुलिस रातभर मुस्तैद रही। ग्रामीण पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी करते सड़क पर उतर आए।