Crime: युवकों ने हत्या कर कुएं में फेंक दी लाश
इसके बाद बॉयफ्रेंड ने युवती की छाती पर बैठकर दोनों हाथोें से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद युवती की लाश को एक खेत की बाड़ी में बने कुंए में फेंक दिया। एक दोस्त ने भी इसमें उसका साथ दिया था।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
बेटी की गुमशुदगी की लिखाई थी रिपोर्ट
मिली जानकारी के अनुसार, बिंद्रानवागढ़ चौकी में सुभेदी ओटी ने 17 अक्टूबर को अपनी 18 साल की बेटी सुरेखा की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। उसने बताया, 16 तारीख से वह बिना बताए गायब है। 18 तारीख को बोईरगांव में कुंवर सिंह के खेत में बनी बाड़ी में गांव की महिला प्रेम बाई ने एक लाश देखी और गांव वालों को बुलाया। युवकों ने कबूल किया जुर्म
Crime: लाश निकाली तो पता चला कि ये सुरेखा है। पहली नजर में मामला हत्या का लग गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर ओडिसा में नुआपाड़ा के बालाराम मलिक (22) और पीपरछेड़ी के धनीराम नेताम (30) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पता चला कि बालाराम का सुरेा के साथ प्रेम प्रसंग था। कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों ने
हत्या की बात कबूल कर ली।
इन्होंने सॉल्व किया केस… अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसपी निखिल अशोक कुमार राखेचा ने एसपी जितेंद्र चंद्राकर और एसडीओपी बाजीलाल सिंह को जांच के निर्देश दिए थे। उनकी मॉनीटरिंग में एसआई ज्ञानेश्वर गंगवार, एएसआई जोहान ध्रुव, अशोक साहू, मनीष वर्मा, रामेश्वर महिलांगे, चुडामणि देवता, गंगाधर सिन्हा, कृतेश प्रजापति आदि ने केस सॉल्व किया।