scriptCG Naxal Encounter: गरियाबंद में पहली बार फोर्स ने मांद में घुसकर 2 नक्सलियों को मारा, कोबरा कमांडो भी हुआ घायल | CG Naxal Encounter Gariaband killed 2 Naxalite Cobra Commandos | Patrika News
गरियाबंद

CG Naxal Encounter: गरियाबंद में पहली बार फोर्स ने मांद में घुसकर 2 नक्सलियों को मारा, कोबरा कमांडो भी हुआ घायल

CG Naxal Encounter:गरियाबंद जिले के मैनपुर में फोर्स ने सोमवार को भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर 2 नक्सलियों को मार गिराया। घटना में कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल हुआ है।

गरियाबंदJan 21, 2025 / 11:11 am

Shradha Jaiswal

cg news
CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर में फोर्स ने सोमवार को भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर 2 नक्सलियों को मार गिराया। घटना में कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल हुआ है। फोर्स की यह कामयाबी इसलिए अहम है क्योंकि ओडिशा बॉर्डर से सटे इस इलाके को नक्सलियों की नुआपाड़ा डिवीजन कमेटी का हैड क्वार्टर माना जाता है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Naxal Encounter: अमित शाह की चेतावनी के बाद बौखलाए नक्सली, मुठभेड़ में जवानों ने 2 को मार गिराया

CG Naxal News: मारे गए नक्सली

CG Naxalist: फोर्स पहले भी यहां कई दफे आई, लेकिन हर बार बैरंग लौटना पड़ा। ये पहला मौका है जब फोर्स ने यहां 2 नक्सली ढेर कर दिए। फोर्स ने यहां से तीन आईईडी के साथ एसएलआर भी बरामद की है। बताते हैं कि इनपुट के आधार पर फोर्स को शनिवार से सर्चिंग पर भेजा गया था। छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस के इस जॉइंट ऑपरेशन में फोर्स कुल 10 टीमें शामिल थीं। इनमें 3 एसओजी, 2 छत्तीसगढ़ पुलिस और 5 सीआरपीएफ की टीमें थीं।
जवान की हालत खतरे से बाहर: वहीं इस हमले में कोबरा बटालियन के एक जवान नीरज कुमार वर्मा भी घायल हो गए। उन्हें तत्काल एयर एंबुलेंस की मदद से रायपुर रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के बाद उनकी स्थिति सामान्य है। इधर, फोर्स देर शाम तक जंगल में सर्च ऑपरेशन चलती रही। कई नक्सलियों के घबराकर ओडिशा की ओर भागने की सूचना है। फोर्स ने मौके से तीन आईईडी के साथ एसएलआर और नक्सल साहित्य भी बरामद किया है।

पहाड़ी को चारों ओर से घेरा

सुबह 10 बजे के करीब फोर्स ने भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर छिपे नक्सलियों को पहले 8-10 किमी के रेंज में चारों ओर से घेरा। फिर गोलीबारी शुरू हुई, जो रुक-रुककर दोपहर बाद तक चलती रही। इस दौरान 2 नक्सली मारे गए। फोर्स ने इनके शव भी बरामद कर लिए हैं। फिलहाल मृतकों की पहचान उजागर नहीं की गई है।

Hindi News / Gariaband / CG Naxal Encounter: गरियाबंद में पहली बार फोर्स ने मांद में घुसकर 2 नक्सलियों को मारा, कोबरा कमांडो भी हुआ घायल

ट्रेंडिंग वीडियो