Live CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में जवानों ने कई बड़े नक्सली लीडरों को मार गिराया है। अभी तक 20 के मारे जाने की खबर है। इलाके में अभी भी मुठभेड़ हो रही है। देर शाम तक यह आंकड़ा बढ़ सकता है…
गरियाबंद•Jan 21, 2025 / 06:56 pm•
चंदू निर्मलकर
गरियाबंद मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। ताबड़तोड़ फायरिंग से फोर्स ने 24 नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया है। जवानों ने अब तक 14 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही एके 47, एसएलआर, इंसास और अन्य स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है। पढ़ें पूरी खबर..
नक्सल संगठन के टॉप लीडरों में शामिल चलपति रेड्डी मुठभेड़ में मारा गया। यह बस्तर में प्रताप के नाम से जाना जाता था, जिस पर 1 करोड़ का इनाम घोषित था।
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक इस एनकाउंटर में 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। 14 नक्सलियों के शव बरामद कर लिया गया है। मौके से भारी संख्या में हथियार बरामद किया गया है। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपति सहित कई हार्डकोर नक्सली शामिल है। छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ जब जवानों ने सेंट्रल कमेटी मेंबर को मार गिराया है। इनामी जयराम उर्फ चलपति नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का सदस्य था। इधर जवानों को मिली सफलता पर सीएम साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बधाई दी है।
खबरों माने तो गरियाबंद में नेशनल और स्टेट लेवल के बड़े नक्सली इकट्ठा हुए थे। बस्तर में बढ़ते फोर्स के हमलों के बीच सुरक्षित ठिकाने की तलाश में यहां जुटे थे। भालुडिग्गी इलाके को अब तक नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माना जा रहा था, लेकिन ऑपरेशन के बाद यह बड़ा ठिकाना भी साबित हुआ। अभी और भी नक्सलियों के छिपे होने की बात कही जा रही है, जिनकी सर्चिंग के लिए जंगल में ड्रोन भी उड़ाए जा रहे हैं।
नक्सलवाद को एक और करारा झटका। नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में हमारे सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से आज नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है।
Live CG Naxal Encounter: पुलिस सूत्रों की माने तो जंगल में 60 नक्सली छुपे हुए थे। सूचना मिलने के बाद लगभग 100 सुरक्षाबलों की टीम ने कार्रवाई की और 20 नक्सलियों को मार गिराया। संभावना जताई जा रही है कि मृतक नक्सलियों की संख्या देर शाम तक और बढ़ सकती है। बताया गया कि जवानों ने ड्रोन की मदद से जंगल में छिपे नक्सलियों का पता लगाया और एक एक कर ढेर किया। मारे गए नक्सलियों में कुछ पर 1 करोड़ का इनाम भी घोषित था। पढ़ें पूरी खबर..
Hindi News / Gariaband / Live CG Naxal Encounter: गरियाबंद मुठभेड़ में 24 नक्सली ढेर की खबर, कई हार्डकोर लीडरों का सफाया