scriptRussia-Ukraine वॉर के बीच यस्तिका ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, पूरी की डॉक्टर की पढ़ाई… जानिए | Yastika from Chhattisgarh completed her doctorate studies amid Russia-Ukraine war | Patrika News
गरियाबंद

Russia-Ukraine वॉर के बीच यस्तिका ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, पूरी की डॉक्टर की पढ़ाई… जानिए

Gariaband News: गरियाबंद जिले की यस्तिका अवस्थी (बिट्टू) ने यूक्रेन में युद्ध जैसे हालातों के बीच रहते हुए विदेशी चिकित्सक स्नातक परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है।

गरियाबंदJan 21, 2025 / 02:56 pm

Khyati Parihar

Chhattisgarh News
Chhattisgarh News: गरियाबंद जिले की यस्तिका अवस्थी (बिट्टू) ने यूक्रेन में युद्ध जैसे हालातों के बीच रहते हुए विदेशी चिकित्सक स्नातक परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। वे अजय अवस्थी की बेटी हैं।
डॉ. यस्तिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय टीबीएस उच्चतर माध्यमिक शाला से प्राप्त की। इसके बाद एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए वे यूक्रेन चली गईं। यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और सफलता हासिल की। परीक्षा में सफलता प्राप्त कर डॉ. यस्तिका ने पूरे नगर और अंचल का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें

SUPER 30 के आनंद कुमार ने युवाओं को बताया सफलता का मंत्र, वित्त मंत्री OP का दिया उदाहरण, देखें तस्वीरें

इन्हें दिया सफलता का श्रेय

बता दें कि यस्तिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरूजनों को दिया। उनकी सफलता पर नगरवासियों और स्थानीय नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी। आशीष अवस्थी, डॉ. केआर सिन्हा, योगेन्द्र कंसारी, मनोहरमल संचेती, अजय कोचर, नवीन बाठिया, अशोक गोलछा, अनमोल सिंघई, पं. कामेश्वर तिवारी, भुवन अवसरिया, आशीष टाटिया, अरूण संचेती, ईशाक ढेबर, मनीष ध्रुव, बंटी अग्रवाल, राजू बोथरा समेत अनेकों लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Hindi News / Gariaband / Russia-Ukraine वॉर के बीच यस्तिका ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, पूरी की डॉक्टर की पढ़ाई… जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो