CG Ajab-Gajab: तेंदुए की तस्वीर हुई वायरल
CG Ajab-Gajab: फिर क्या था? सांई मंदिर के बगल ही जिला अस्पताल भी है। दूर-दराज के गांवों से यहां इलाज के लिए आए लोगों के बीच जब से 50 मीटर दूर तेंदुए (CG Ajab-Gajab) के आने की खबर फैली है, तब से उनकी
नींद हराम हो गई है। लोग दहशत में रात काटने को मजबूर हैं। तेंदुए के इस ओर आने की बात भी कही जा रही है।
बताते हैं कि तेंदुआ पिछले एक हफ्ते से गरियाबंद की पहाड़ी में डेरा जमाए बैठा है। पहाड़ी पर बैठे तेंदुए की तस्वीर भी खूब वायरल हुई। (CG Ajab-Gajab) इसकी सूचना वन विभाग को लोगों ने दी थी। इसके बाद वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि शाम होने के बाद पहाड़ी की ओर या अंधेरी जगहों पर न जाएं।
लेकिन, बीती रात शहर के अंदर सांई मंदिर गार्डन की बाउंड्रीवॉल में तेंदुआ (CG Ajab-Gajab) दिखाई दिया है, जिसके बाद से लोगों में दहशत व्याप्त है। अब देखना होगा कि रहवासी इलाके में एक बार फिर तेंदुआ दिखाई देने के बाद प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम करता है?
तेंदुए की चहलकदमी
CG Ajab-Gajab: ये पहली बार नहीं है जब गरियाबंद में तेंदुआ देखा गया है। इससे पहले भी पिछले साल रावणभाठा और जनपद पंचायत के पास भी तेंदुए की चहलकदमी देखी गई थी। इसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। तब करीब पखवाडे़भर तक शाम होने के बाद वन अमले को
सुरक्षा की दृष्टि से तैनात कर दिया जाता था, जो पूरी रात ड्यूटी कर लोगों को सतर्क रहने और घर से बाहर न निकलने की समझाइश देते थे।
बता दें कि गरियाबंद जंगल से घिरा है। यहां सांई मंदिर की पहाड़ियां सालों पुरानी है। यहां मांद भी है। इससे पता चलता है कि ये बाघ व तेंदुओं का पुराना ठिकाना है। माना जा रहा है कि तेंदुआ अब भी यहीं है।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व डिप्टी डायरेक्टर वरूण जैन पत्रिका को बताते हैं कि तेंदुओं के आबादी वाले इलाकों में आने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार मादा अपने बच्चों के लिए आसान तलाश की खोज में गांव, शहर के करीब आ जाती हैं। कई बार दांत टूटने या कमजोर होने की वजह से वृद्ध तेंदुए भी आबादी वाले इलाकों में आते हैं, ताकि भोजन आसानी से मिल जाए। सुरक्षा की दृष्टि से लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। यहां देखें इससे संबंधित खबरें
बिलासपुर में बैठकर अंबिकापुर का दफ्तर चला रहे हैं साहब
नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय अंबिकापुर के पूर्व सहायक संचालक (सर्वे) को भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी ने किया था अरेस्ट, बिलासपुर के सहायक संचालक (योजना) को दिया गया है अंबिकापुर का अतिरिक्त प्रभार..
यहां पढ़ें पूरी खबर… एसडीएम साहब के अजब हैं ठाठ!
एसडीएम अपने पद और पावर का दुरुपयोग कर अपने निवास के लिए
अंबिकापुर, लखनपुर व
उदयपुर अर्थात तीनों स्थानों पर बंगला लेकर शासन के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीआर खांडे द्वारा अंबिकापुर में एसपी बंगला के सामने एक बंगला अपने लिए आवंटित कराया गया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर…