script2017 में इन सस्ते स्मार्टफोन्स का रहा दबदबा, कीमत 3000 से भी कम | Cheapest 4G smartphones India launched in 2017 | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

2017 में इन सस्ते स्मार्टफोन्स का रहा दबदबा, कीमत 3000 से भी कम

2017 में आए इन बेहद सस्ते स्मार्टफोन्स को खूब खरीदा गया

Dec 21, 2017 / 09:14 am

Anil Kumar

Cheapest smartphones in 2017

साल 2017 में जैसे ही रिलायंस ने अपना बेहद सस्ता 4जी फीचर लॉन्च किया उसके बाद ही मोबाइल फोन कंपनियों ने भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक सस्ते 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किए जिनको लोगों ने खूब खरीदा। यहां हम आपको बता रहे हैं जिओफोन के साथ ही साल 2017 में मार्केट में आए बेहद सस्ते 4जी हैंडसेट्स के बारे में जो 3000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध है।

 

Karbonn A40 Indian
इस हैंडसेट की कीमत 2,899 रुपए रखी गई है। इसमें 4 इंच की डिस्प्ले दी गई जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 800×480 है। इसमें क्वाडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, एंड्रॉयड नॉगट, 2 एमपी का रियर और 0.2 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इसमें पावर देने के लिए 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

Intex Aqua A4
इसको 2,999 रुपए की कीमत में उतारा गया है। इसमें भी 4 इंच की डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले स्क्रीन 480 x 800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर एससी9832 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी की इंटरनल, 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 1750 एमएएच की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है।

 

Sansui Horizon 1
इस स्मार्टफोन को 2,999 रुपए की कीमत में लाया गया है। यह फोन 4.5 इंच की FWVGA डिस्प्ले, 1.3GZh क्वाडकोर SC9832 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन 2000 एमएएच की बैटरी से लैस है।

 

iVooMi Me4
आईवूमी ने इसको 2,999 रुपए की कीमत में उतारा गया है। कंपनी ने इसमें 4.5 इंच का डिस्प्ले, 1 जीबी की रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी, एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 2,000mAH की बैटरी दी गई है।

 

Lava A51
लावा ने अपने इस बजट स्मार्टफोन को 2,566 रुपए की कीमत में उतारा है। इसमें 4.5 इंच की WVGA TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 512 रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 1750 एमएएच बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में VGA कैमरा दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Gadget Reviews / 2017 में इन सस्ते स्मार्टफोन्स का रहा दबदबा, कीमत 3000 से भी कम

ट्रेंडिंग वीडियो