Redmi 5A
इसकी कीमत 4,999 रुपए रखी गई है। शाओमी ने इस स्मार्टफोन को भारत का स्मार्टफोन बता कर पेश किया है। इस स्मार्टफोन को बजट स्मार्टफोन लेने वालों को ध्यान में रखकर ही लाया गया है। इसको दो मेमोरी वेरियंट में लाया गया है और इसके टॉप वेरियंट की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। इसमें 5 इंच की एचडी डिस्प्ले, 1.4GHz का क्वॉडकोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, एंड्रॉयड नॉगट बेस्ड MIUI 9 ओएस, 4G VoLTE सपोर्ट, Adreno 308 जीपीयू, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अपर्चर f/2.2 और एलईडी फ्लैश के साथ, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 3,000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी है।
Micromax Bharat 5
इस स्मार्टफोन को 5,555 रुपए की कीमत में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले, 1GB रैम, 16GB की इंटरनल मेमोरी, 5,000mAh की पावरफुल बैटरी, एलईडी फ्लैश और बोके मोड के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, सेल्फी के लिए भी 5 मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है।
Nokia 2
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 6,999 रुपए की कीमत में उतार है। यह नोकिया का भारत में एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जो ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 5 इंच LTPS HD (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले, तीन कलर ऑप्शन- कॉपर ब्लैक, पीवटर ब्लैक और पीवटर व्हाइट, 1.3GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर, 1GB रैम, 8GB मेमोरी, एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ओएस, LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा, फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा और गूगल असिस्टेंट आदि दिए गए हैं।
Redmi 4A
शाओमी का यह दूसरा बजट स्मार्टफोन है जिसको 5,999 रुपए की कीमत में उतारा गया है। यह एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस 4G LTE स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले, 1.4GHz स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 2GB रैम, 16GB मेमोरी, एलईडी फ्लैश और f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा और ड्यूल हाईब्रिड सिम सपोर्ट दिया गया है।
Moto C Plus
मोटोरोला ने इस हैंडसेट को 6,999 रुपए की कीमत में उतारा है। यह स्मार्टफोन शानदार बिल्ड क्वॉलिटी वाला रहा है। 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी, Android Nougat ओएस, 1.3GHz क्वॉडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 2GB रैम, 16GB की इंटरनल मेमोरी, फोटोग्राफी के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए गए हैं।