scriptइस तकनीक से चोरों ने मिनटों में कर दिया ATM खाली | With this technique, the thieves have done ATM empty in minutes | Patrika News
गैजेट

इस तकनीक से चोरों ने मिनटों में कर दिया ATM खाली

इस चोरी की घटना में दो ATM से PC Core चुरा लिए गए। बता दें चोरी हुए इस पुर्जे से नोटों की गिनती की जाती है।

Oct 01, 2018 / 11:00 am

Vishal Upadhayay

atm

इस तकनीक से चोरों ने मिनटों में कर दिया ATM खाली

नई दिल्ली: दिन प्रतिदिन विकसित होती इस टेक्नोलॉजी की दूनिया में जहां इसके इस्तेमाल से कई बड़े काम आसानी से कर लिए जाते हैं। वहीं, आज कल इसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए भी किया जा रहा है। आपने ATM से चोरी की कई तरह की घटनाएं सुनी होंगी। लेकिन पिछले महिने 19 सितंबर को फरीदाबाद में एक ATM से अगल तरह की चोरी हुई है। इस चोरी में टक्नोलॉजी की इस्तेमाल किया गया है। इस चोरी की घटना में दो ATM से PC Core चुरा लिए गए। बता दें चोरी हुए इस पुर्जे से नोटों की गिनती की जाती है।
PC Core क्या है?

आपने कई बार सुना होगा कि ये लैपटॉप डबल कोर है या ये डेक्सटॉम में यह कोर मौजूद है। आपको बता दें लैपटॉप या पीसी में कोर की मदद से एक समय में ज्यादा काम किया जा सकत है। वहीं, कोर ज्यादा होने की वजह से आप मल्टी वर्क कर सकत हैं। इसी तरह ATM में इस पुर्जे का काम नोटों की गिनती मैनेज करने के लिए होता है। इस पुर्जे को ATM से निकालने के बाद मशीन एक बार में सारे नोट बाहर निकाल देता है। इस तरह की चोरी में चोर किसी कंप्यूटर या लैपटॉप के जरिए ATM के हार्डवेयर पर कब्जा कर लेते हैं, जिससे पैसे की चोरी को काफी आसान बनाया जा सके।
फरीदाबाद में जिन दो ATM से चोरी की गई है वो टाटा इंडिकैश के हैं। चोरी की जानकारी सबसे पहले तब सामने आई जब ATM का रख-रखाव करने वाले सुनील और रिदम ने पाया कि ATM के साथ छेड़छाड़ की गई है। एक ATM से 2.85 लाख और दूसरे ATM से 4.70 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। यानी कुल 7.55 लाख रुपये की चोरी की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Gadgets / इस तकनीक से चोरों ने मिनटों में कर दिया ATM खाली

ट्रेंडिंग वीडियो