scriptओवरवर्किंग और ओवरटाइम काम करने पर भाग जाएगा Samsung का ये खास माउस, जानिये कैसे करता है काम | Samsung Balance mouse will-prevent-you-from-overtime-and-overworking | Patrika News
गैजेट

ओवरवर्किंग और ओवरटाइम काम करने पर भाग जाएगा Samsung का ये खास माउस, जानिये कैसे करता है काम

Samsung ने एक खास Balance mouse पेश किया है जोकि ओवरवर्किंग और ओवरटाइम काम करने पर भाग जाएगा, यह कांसेप्ट कैसे काम करता है, आइये जानते हैं…

Sep 17, 2022 / 03:27 pm

Bani Kalra

samsung_mouse.jpg

Samsung Balance mouse


ओवरवर्किंग करके थक जाते हैं तो चिंता मत करिए क्योंकि स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने एक अनोखे कंप्यूटर माउस पेश किया है। यह माउस दिखने में तो आम माउस की तरह ही है लेकिन कंपनी ने इसमें एक ख़ास फीचर्स को ऐड किया है। कंपनी की माने तो उन्होंने ओवरवर्किंग की प्रॉब्लम को कम करने के लिए इस माउस को डिज़ाइन किया है जो एक तय समय के बाद खुद-ब-खुद काम करना बंद कर देता है और अपने व्हील्स की मदद से दूर भी चला जाता है। आइए डिटेल में बात करते हैं इस माउस की ख़ासियत और यह कैसे काम करेगा –


सैमसंग बैलेंस माउस: एक खास कॉन्सेप्ट

आपको बता दें कि सैमसंग ने इस बैलेंस माउस का वीडियो अपने कोरियाई यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। यह अभी सिर्फ कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया है और मार्किट में उपलब्ध नही है। दरअसल,यह माउस कोरिया में वर्कलाइफ बैलेंस लाने के हिसाब से तैयार किया गया है और कंपनी ने इस माउस के कॉन्सेप्ट को एक ऐड एजेंसी के साथ मिलकर तैयार किया है।

सैमसंग ने अपने इस वीडियो में कहा है कि ज्यादातर वर्किंग प्रोफेशनल तय समय से ज़्यादा वक़्त ऑफिस में गुज़ारते हैं,क्योंकि उन्हें ऑफिस से निकलने से पहले काम खत्म करने का प्रेशर होता है जिससे वो ओवरवर्किंग करना शुरू कर देते हैं। इसी समस्या के चलते सैमसंग ने यह कॉन्सेप्ट माउस तैयार किया है जिससे ओवरवर्किंग की दिक्कत कम हो सके।

यह भी पढ़ें: आ गये देश के सबसे सस्ते 50 इंच और 55 इंच के QLED स्मार्ट टीवी! कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे होश


कैसे काम करता है माउस

यह माउस आम मार्किट में मौजूद माउस की तरह ही है,लेकिन कंपनी ने इसमें एक फीचर ऐड किया है जिससे वर्किंग प्रोफेशनल के ज़्यादा काम करने पर रोक लग सकती है। अगर कर्मचारी ओवरटाइम कर रहा है तो इस माउस का फीचर एक्टिवेट हो जाता है। यह माउस आपके हाथ की एक्टिविटी से पता लगा लेता है और मौका मिलते ही अपने व्हील्स की मदद से दूर चला जाता है। अगर कोई फिर भी इस माउस को पकड़ कर काम करने की कोशिश करता है तो इसका मेन पार्ट बाहर आ जाता है और यह काम करना बंद कर देता है।

Hindi News / Gadgets / ओवरवर्किंग और ओवरटाइम काम करने पर भाग जाएगा Samsung का ये खास माउस, जानिये कैसे करता है काम

ट्रेंडिंग वीडियो