ट्राई ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि जियो से 80 लाख 74 हजार नए यूजर्स फरवरी में जुड़े है, जबकि Airtel के 40 लाख 10 हजार, Idea के 40 लाख 40 हजार और Vodafone के 30 लाख 20 हजार नए ग्राहक बने हैं। साथ ही ट्राई ने बताया कि Jio का कुल मार्केट शेयर 15.31 फीसदी पर पहुंच गया, जो जनवरी के महीने में 14.62 फीसदी रहा था।हालांकि Airtel 29.6 करोड़ के कस्टमर बेस के साथ पहले नंबर पर है और Vodafone 21.7 करोड़ के कस्टमर बेस के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि Idea तीसरे नंबर पर 20.2 करोड़ कस्टमर्स के साथ है। वहीं Reliance Jio 17.7 करोड़ के कस्टमर बेस के साथ बाजार में चौथ नंबर पर है।
गौरतलब है कि इससे पहले एक रिपोर्ट सामने आयी थी जिसमें भारत में 4G और 3G डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल 9.31 Mbps के साथ नंबर वन पर रहा, जबकि आईडिया 7.27 Mbps स्पीड के साथ दूसरे नंबर पर और वोडाफोन 6.98 Mbps के साथ तीन स्थान पर था। वहीं इस मामले में जियो 5.13 Mbps के साथ चौथे नंबर पर जगह बनायी थी।
हालांकि ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक जियो एवरेज डाउनलोड स्पीड में नंबर वन रहा है। गौरतलब है कि देश के सबसे ज्यादा हिस्सों में जियो के 4G यूजर्स हैं। वही रिपोर्ट की मानें तो, 4G एक्सेस और एवलेबिलिटी के मामले में रिलायंस जियो सबसे आगे है। जियो की 4G LTE की एवलेबिलिटी 96.4% है और एयरटेल की 66.8% वोडाफोन 68.8% और आईडिया 68.1% के साथ है।