शानदार परफॉरमेंस:
पोर्टोनिक्स XLife में Wi-Fi 2.4GHz की कनेक्टिविटी दी गई है और इसको XLife ऐप की मदद से अपने एंड्रॉयड या आईफोन से कनेक्ट कर कान की सफाई की वीडियो को आसानी से देख सकते हैं। आप इन वीडियो की रिकॉर्डिंग भी करते है कर फोटो भी क्लिक कर सकते हैं ताकि आप जरूरत पड़ने पर अपने ENT स्पेसलिस्ट को दिखा सके।
यह एक पूरी तरह वायरलेस डिवाइस है जो कि टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है, इसकी बैटरी फुल चार्ज में 30 मिनट का बैकअप देती है। यह डिवाइस बेहद पोर्टेबल है और केवल 13 ग्राम का है इससे आप आसानी से कही भी ले जा सकते है। इसकी कीमत 1,299 रुपये है जोकि वाकई इसे एक वैल्यू फॉर मनी बनाते हैं।