गर्म नहीं होंगे फोन्स, मिलेगी बेहतर कूलिंग
गर्मी में जब स्मार्टफोन तेजी से गर्म होने लगते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना भी काफी मुश्किल हो जाता तो ऐसे में नए Oppo Reno 8 Pro स्मार्टफोन में अल्ट्रा कंडक्टिव कूलिंग सिस्टम मिलेगा जोकि 45 प्रतिशत बेहतर कूलिंग परफॉर्मेंस करेगा। इतना ही नहीं फोन का कूलिंग सर्फेस एरिया 10957mm2 जोकि पिछले जेनेरेशन के मुकाबले 4 प्रतिशत ज्यादा है। यह अल्ट्रा-कंडक्टिव ग्रेफाइट एल्यूमिनियम मिडिल फ्रेम से मिला हुआ है। कंपनी का दावा है कि नए Reno8 Pro पर गेमिंग, वीडियो और फोटो देखने में हीट की समस्या नहीं होगी। इसके अलावा Reno 8 में भी कूलिंग सिस्टम मिलेगा, इसमें Super-Conductive VC Liquid Cooling System दिया जाएगा। इस्तेमाल के दौरान भी इस फोन में हीटिंग का इशू नहीं होगा
दमदार प्रोसेसर और हैवी बैटरी
बेहतर परफॉरमेंस के लिए नए Oppo Reno 8 स्मार्टफोन में मीडियाटेक का Dimensity 1300 SoC दिया जाएगा। जबकि OPPO Reno 8 Pro स्मार्टफोन में 5nm MediaTek Dimensity 8100-MAX होगा, इसके साथ ही फोन में MediaTek HyperEngine 5.0 गेमिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। ये दोनों फोन्स 4,500mAh की बैटरी और 80W SuperVOOC फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आयेंगे । कंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र 11 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इन दोनों स्मार्टफोन में सेकेंड जेनेरेशन Wi-Fi/Bluetooth टेक्नोलॉजी और Bluetooth LE ऑडियो टेक्नोलॉजी को शामिल किया जायेगा।
डिस्प्ले और कैमरा
डिस्प्ले की बात करें तो Oppo Reno8 Pro फोन में 6.7-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। जबकि OPPO Reno8 स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में 6.43-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।
कैमरा सेटअप
दोनों फोन्स में 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा लेंस दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP का Sony IMX709 लेंस मौजूद होगा। वीडियो शूट के लिए ये दोनों काफी अच्छे साबित हो सकते हैं।