Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro की कीमत और उपलब्धता
Oppo Reno 8 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 29,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह शिमर ब्लैक और शिमर गोल्ड कलर ऑप्शन में मिल जाएगा। इस फ़ोन को 25 जुलाई से ओप्पो स्टोर, रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ख़रीद सकते हैं। वहीं Oppo Reno 8 Pro को दो कलर Glazed ग्रीन और Glazed ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इसके 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 45,999 रुपये रखी गई है। 25 जुलाई से यह ओप्पो स्टोर, रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro के फीचर्स
Oppo Reno 8 एंड्रॉयड 12 आधारित Color OS 12.1 के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले (1,080 x 2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। इसके डिस्प्ले में SGS आई केयर फीचर्स, गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी। Oppo Reno 8 में मीडियाटेक Dimensity 1300 प्रोसेसर मिल जाता है।Oppo Reno 8 Pro में मीडियाटेक Dimensity 8100 प्रोसेसर, 12 जीबी LPDDR5 रैम और एंड्रॉयड 12 आधारित Color OS 12.1 मिल जाएगा। डिस्प्ले में 1000Hz का टच सैंपलिंग रिस्पॉन्स, गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन और SGS लॉ मोशन blur, SGS लॉ ब्लू लाइट जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले जिसमें (1,080 x 2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। Oppo Reno 8 Pro फोन में 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज भी दी गई है। इसके साथ ही Oppo Reno 8 pro मॉडल को MariSilicon X चिप के साथ लॉन्च किया गया है, जो आपके फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को और उम्दा कर देगा। Oppo Reno 8 सीरीज में स्लिम बॉडी और बड़े कैमरा बंप के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है।
Oppo Reno 8 एंड Oppo Reno 8 Pro का कैमरा
Oppo Reno 8 मॉडल में तीन रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 MP का है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। दूसरा 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस से लैस मिलता है। बेहतरीन सेल्फी के लिए 32 MP का कैमरा मिल जाएगा। Oppo Reno 8 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 MP प्राइमरी कैमरा, सोनी IMX766 सेंसर और f/1.8 अपर्चर के साथ मिलेगा। दूसरा 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 MP का मैक्रो लेंस मिल जाता है। सेल्फी लवर्स के लिए इस फोन में 32 MP का कैमरा मिलता है, जो सोनी IMX709 सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। Oppo Reno 8 Pro में आप 4K नाइट वीडियो को भी रिकॉर्ड कर सकता है।
Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro की बैटरी
बैटरी की बात करें तो Oppo Reno 8 में 4500mAh की बैटरी मिलती है जो 80W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। आपकी सेफ्टी के लिए इस फोन में फाइव लेयर चार्जिंग प्रोटेक्शन भी मिलेगा। कंपनी की माने तो यह फ़ोन 50 प्रतिशत चार्ज होने में सिर्फ 11 मिनट का समय लेता है। बैटरी के मामले में Oppo Reno 8 Pro में भी 4500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें भी सेफ्टी के लिए फाइव लेयर की प्रोटेक्शन दी गई है। आप इस फोन को 11 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज कर सकते हैं।कनेक्टिविटी के लिए Oppo Reno 8 Series के दोनों फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.3, GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाएंगे।