OnePlus Nord Watch की कीमत और उपलब्धता
OnePlus Nord Watch की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है, इसमें मिडनाइट ब्लैक और डीप ब्लू कलर ऑप्शन मिलते हैं। Nord Watch की बिक्री 4 अक्तूबर से अमेजन और वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर से शुरू होगी। Axis बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये की छूट मिलेगी। आइये जानते हैं इस कीमत में इस नई वॉच में क्या क्या फीचर्स आपको मिल रहे हैं।
OnePlus Nord Watch के फीचर्स
OnePlus Nord Watch में 1.78 इंच की HD एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 368×448 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है, यानी तेज धूप में भी आप इसे आसानी से रीड कर सकते हैं। इस वॉच के राइट साइड में एक बटन दिया गया है। इसमें एक वाइब्रेशन मोटर भी दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इसमें SF32LB555V4O6 प्रोसेसर दिया है और यह वॉच RTOS से लैस है।
इसके अलावा इसमें इनबिल्ट GPS भी दिया गया है जो कि 3-एक्सिस एक्सेरीलोमीटर के साथ आता है। इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ स्ट्रेस मॉनिटरिंग और SpO2, स्लीप ट्रैकिंग भी है। इसके साथ 105 स्पोर्ट्स मोड का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिउए इसमें ब्लूटूथ 5.2 है और इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। पावर के लिए इसमें 230mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है।